पटना:आरजेडी ने इंजीनियर संजय यादव को पटना की कमानसौंपी (ER Sanjay Yadav Of RJD) है.बीते दिनोंजिलाध्यक्ष रहे देवमुनि यादव को पार्टी के अति पिछड़ा आयोग में सदस्य बनाया गया है. जिसके बाद यह पद रिक्त हो गया था. जिसके बाद सभी वरीय उपाध्यक्षों ने मिलकर संजय यादव को नई जिम्मेदारी सौंप दी है.
ये भी पढ़ेंः बिहार के कुढ़नी में खिला कमल: BJP ने JDU की दी शिकस्त, केदार गुप्ता 3645 वोट से विजयी
ई. संजय बने कार्यकारी अध्यक्ष:आरजेडी ने देवमुनि यादव के जिले की कमान हटने के बाद पटना के कार्यकारी जिलाध्यक्ष इंजीनियर संजय यादव को बनाया है. यहां पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा है कि गांव से लेकर शहर तक के हर एक प्रखंडों में बूथ स्तर पर अपनी पार्टी के संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे. हर गांव में लगातार सदस्यता अभियान चलाई जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि बिहार में अभी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में आरजेडी है. वहीं कार्यकारी जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर राजद कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है. सारे कार्यकर्ता एक दूसरे को मिठाई खिलाकर लोग आभार प्रकट करते नजर आ रहे हैं.