बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शत्रुघ्न पर टाइगर का वार, कहा- सोनाक्षी सिन्हा का भी स्टारडम काम नहीं आएगा - Sonakshi Sinha

शत्रुघ्न सिन्हा बीजेपी छोड़ने के बाद भी अपनी पुरानी सीट पटना साहिब से चुनाव लड़ रहे हैं. इसको लेकर बीजेपी प्रवक्ता संजय टाइगर ने शत्रुघ्न सिन्हा पर निशाना साधा है.

संजय टाइगर

By

Published : Apr 12, 2019, 4:50 PM IST

पटना: पटनासाहिब सीट इस लोकसभा चुनाव में काफी चर्चित रहा है. शत्रुघ्न सिन्हा बीजेपी छोड़ कर इसी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इसको लेकर बीजेपी प्रवक्ता संजय टाइगर ने कहा है कि शत्रुघ्न सिन्हा के पैर के नीचे से जमीन खिसक चुकी है. उन्हें बुरी तरह से हार मिलेगी.

संजय टाइगर ने कहा है कि शत्रुघ्न सिन्हा इस सीट से चुनाव जीतने वाले नहीं है. दो बार में भाजपा के वजह से चुनाव जीते. लेकिन अब जनता उनके बहकावे में आने वाली नहीं है. शत्रुघ्न सिन्हा और सोनाक्षी सिन्हा का स्टारडम भी काम नहीं आएगा. बीजेपी प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद भारी मतों के अंदर से चुनाव जीतेंगे

संजय टाइगर का बयान

शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस में शामिल

बता दें कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी से बागी शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया था. शत्रुघ्न सिन्हा को बीजेपी ने टिकट नहीं दिया था. इससे वो नाराज चल रहे थे. वो लगातार सोशल साइटों पर बीजेपी के खिलाफ पोस्ट कर रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details