पटना: पटनासाहिब सीट इस लोकसभा चुनाव में काफी चर्चित रहा है. शत्रुघ्न सिन्हा बीजेपी छोड़ कर इसी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इसको लेकर बीजेपी प्रवक्ता संजय टाइगर ने कहा है कि शत्रुघ्न सिन्हा के पैर के नीचे से जमीन खिसक चुकी है. उन्हें बुरी तरह से हार मिलेगी.
संजय टाइगर ने कहा है कि शत्रुघ्न सिन्हा इस सीट से चुनाव जीतने वाले नहीं है. दो बार में भाजपा के वजह से चुनाव जीते. लेकिन अब जनता उनके बहकावे में आने वाली नहीं है. शत्रुघ्न सिन्हा और सोनाक्षी सिन्हा का स्टारडम भी काम नहीं आएगा. बीजेपी प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद भारी मतों के अंदर से चुनाव जीतेंगे