पटना: बीजेपी प्रवक्ता संजय टाइगर ने आरजेडी के बागी प्रवक्ता महेश्वर यादव की गुटबाजी वाले बयान पर पलटवार किया है. प्रवक्ता संजय टाइगर ने कहा कि बीजेपी में कोई फूट नहीं है. महेश्वर यादव को उनकी पार्टी ही गंभीरता से नहीं लेती है. राजद खुद वंशवाद पार्टी है इसीलिए दूसरों पर आरोप लगा रहा है.
'हार से हताश आरजेडी'
संजय टाइगर ने आरजेडी पर तंज कसते हुए कहा कि महेश्वर यादव को अपनी पार्टी पर ही विश्वास नहीं है. उन्होंने खुद कहा था कि आरजेडी में फूट पड़ने वाली है. जहां तक बात बीजेपी में गुटबाजी का सवाल है. यह कहना उचित नहीं है. लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद से आरजेडी हताश हो चुकी है. इसीलिए उनके प्रवक्ता अनर्गल बयानबाजी करते रहते हैं.