पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की यात्रा को लेकर एनडीए लगातार हमाला बोल रहा है. बीजेपी प्रवक्ता संजय टाइगर ने कहा कि जब से तेजस्वी यादव राजद की कमान संभाल रहे हैं, उसका जनाधार सिकुड़ता जा रहा है. बिहार के लोग उन्हें स्वीकार नहीं करने वाले हैं.
संजय टाइगर ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में महागठबंधन का कमान तेजस्वी यादव संभाल रहे थे. लेकिन राजद का खाता तक नहीं खुला. बिहार की जनता उन्हें नकार चुकी है. दल के अंदर भी उनको लेकर सब की सहमति नहीं है. महागठबंधन में भी तेजस्वी यादव को लेकर कलह है.