बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'निशांत काफी शांत स्वभाव के थे, उनका इस घटना को अंजाम देना काफी आश्चर्य की बात है' - हत्याकांड

निशांत की पहचान राजनीतिक गलियारों में भी खूब थी. घटना की सूचना मिलने के बाद जदयू के प्रवक्ता संजय सिंह भी निशांत के किदवई पूरी स्थित आवास पहुंचे. वहां उन्होंने बताया कि निशांत काफी शांत स्वभाव के थे. उनका इस घटना को अंजाम देना काफी आश्चर्य की बात है.

जदयू के प्रवक्ता पहुंचे निशांत के घर

By

Published : Jun 11, 2019, 3:21 PM IST

पटनाः कपड़ा कारोबारी निशांत सर्राफा के हत्याकांड के बाद लोगों का उनके घर पर आना-जाना शुरू हो गया है. अपनी पत्नी समेत दोनों बच्चों को गोली मारने के बाद निशांत ने खुदको गोली मार ली थी. वहीं घटना कि जानकारी मिलते ही निशांत को जानने वाले नेता भी उनके घर पहुंच रहे हैं.

बता दें कि निशांत की पहचान राजनीतिक गलियारों में भी खूब थी. घटना की सूचना मिलने के बाद जदयू के प्रवक्ता संजय सिंह भी निशांत के किदवई पूरी स्थित आवास पहुंचे. वहां उन्होंने बताया कि निशांत काफी शांत स्वभाव के थे. उनका इस घटना को अंजाम देना काफी आश्चर्य की बात है. हालांकि संजय ने बताया कि निशांत ने अतिरेक क्रोध में ही इस घटना को अंजाम दिया होगा.

जदयू के प्रवक्ता पहुंचे निशांत के घर

क्या बोले जदयू प्रवक्ता

वहीं संजय सिंह ने बताया कि निशांत की शादी 10 साल पहले हुई थी. वो दो भाई थे और उनके परिवार का संजय से काफी नजदीकी रिस्ते थे. इसी कारण इस दुख की घड़ी में वो शोकाकुल परिवार से मिलने आए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details