पटनाःबिहार में जारी मतगणना के बीच जीत के दावों का दौर जारी है. महागठबंधन हो या फिर एनडीए के दिग्गज लगातार जीत का दावा कर रहे हैं. रुझानों में एनडीए को बढ़त मिल रही है.इसके साथ ही जेडीयू में हलचल शुरू हो गई है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह मुख्यमंत्री आवास पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने एनडीए की सरकार बनने का दावा किया है.
एग्जिट पोल को पहले ही हम लोग नकार चुके हैं. जनता एक बार फिर से नीतीश कुमार को ही मुख्यमंत्री बनाएगी. बिहार चुनाव के नतीजे आने के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी.-संजय सिंह, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू
जीत का दावा कर रहे नेता
एनडीए के नेता लगातार जीत का दावा कर रहे हैं. उनका कहना है कि एनडीए को प्रचंण्ड बहुमत मिल रही है. वहीं महागठबंधन के नेता लगातार बदलाव और स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, कानून का राज स्थापित होने की बात कर रहे हैं.
55 मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती
बता दें कि आज विधानसभा चुनाव का परिणाम आने वाला है. बिहार के 38 जिलों में 243 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 55 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. सभी केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, कोई भी उम्मीदवार या दल के प्रतिनिधि इसे देख सकते हैं. साथ ही भारी मात्रा में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है.