बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: जैन धर्म के मुनि श्रेष्ठ स्वामी विशाल नाथ के वार्षिक समारोह में पहुंचे संजय पासवान, की पूजा अर्चना - patna city

राजधानी में पाटलिपुत्र विशालनाथ स्वामी जैन तीर्थ स्थल के कैंपस में प्रथम प्रतिष्ठा वर्षगांठ महोत्सव मनाया गया. इस दौरान विधान पार्षद संजय पासवान मौजूद रहे.

patna city
patna city

By

Published : Jan 8, 2020, 10:22 PM IST

पटना: जिले में पटना ग्रुप ऑफ जैन स्वेताम्बर टेम्पल्स कमिटी की ओर से श्री पाटलिपुत्र विशालनाथ स्वामी जैन तीर्थ स्थल के कैंपस में प्रथम प्रतिष्ठा वर्षगांठ महोत्सव मनाया गया. इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और विधान पार्षद संजय पासवान पहुंचे. उन्होंने जैन मुनि श्रेष्ठ विशालनाथ स्वामी का दर्शन कर पूजा अर्चना की.

विधान पार्षद संजय पासवान ने कहा कि भारत वर्ष के इतिहास को गौरवशाली बनाने में जैन मुनियों का भी श्रेय है. इस कारण उनका भी अवतरण दिवस यानी जन्मदिवस ज्ञानपर्व के रूप में भारत सरकार और बिहार सरकार मनाए. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से सभी धर्मों के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है.

संजय पासवान ने की पूजा अर्चना

'जैन शर्किट बनाए सरकार'
विधान पार्षद ने कहा कि सरकार जैनियों के लिए भी जैन शर्किट बनाये ताकि, देश-विदेश से आने वाले जैन धर्म के अनुयायियों को भी सुविधा मिले सके. इस दौरान कई स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद रहें.

विधान पार्षद, संजय पासवान

ABOUT THE AUTHOR

...view details