बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बिहार में अगड़ी जाति का व्यक्ति नहीं बन सकता है CM, BJP अकेले जीत सकती है चुनाव' - गिरिराज सिंह

संजय पासवान का कहना है कि बिहार में सामाजिक न्याय से संबंद्ध रखने वाला व्यक्ति ही सीएम बन सकता है. ऐसे में बीजेपी से सुशील मोदी या फिर केंद्र से गैर सवर्ण मंत्री को बिहार में सीएम बनाना चाहिए. बीजेपी नेता का मानना है कि बिहार में सीएम बीजेपी का हो, लेकिन सहयोगी दल सरकार में शामिल रहें.

new delhi
संजय पासवान

By

Published : Jan 9, 2020, 2:01 PM IST

Updated : Jan 9, 2020, 2:45 PM IST

नई दिल्ली/पटना:पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार से बीजेपी के एमएलसी संजय पासवान के बयानों से सियासत गरमायी हुई है. वहीं, एनडीए में खींचतान की स्थिति उत्पन्न होती दिख रही है. ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में पासवान ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि बिहार में सवर्ण समाज से सीएम नहीं बन सकता.

संजय पासवान ने मांग करते हुए कहा कि बिहार में सामाजिक न्याय के बैकग्राउंड वाले किसी नेता को बीजेपी सीएम बनाए. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी फिलहाल डिप्टी सीएम हैं वो भी सीएम बन सकते हैं या फिर केंद्र सरकार से बिहार कोटे के गैर सवर्ण को मुख्यमंत्री बनाया जाए. बीजेपी नेता ने दावा करते हुए कहा कि बिहार का सवर्ण समाज जान चुका है कि किसी सवर्ण समाज का व्यक्ति बीजेपी का मुख्यमंत्री नहीं बन सकता है. हालांकि संजय पासवान इस बयान से पार्टी में विरोध के स्वर उठ सकते हैं. क्योंकि गिरिराज सिंह जैसे सवर्ण नेता को सीएम कैंडिडेट प्रोजेक्ट करने की मांग उठती रही है.

ईटीवी भारत से बातचीत करते संजय पासवान

'बीजेपी अकेले चुनाव लड़कर जीतने में सक्षम'
बीजेपी नेता ने दावा किया कि पूरे देश में बीजेपी सबसे ज्यादा मजबूत बिहार में है. ऐसे में प्रदेश बीजेपी अकेले चुनाव लड़कर जीतने में सक्षम है और सरकार भी बना सकते हैं. केंद्र में बीजेपी के पास पूर्ण बहुमत है, लेकिन सहयोगी दलों को मंत्रिमंडल में जगह दी. संजय पासवान ने कहा कि बिहार में बीजेपी का सीएम हो और साथ में सहयोगी दल भी सरकार में शामिल रहे.

ये भी पढ़ेंःसंजय पासवान ने फिर दोहराया- जनता चाहती है बिहार में बने BJP का मुख्यमंत्री

बता दें कि संजय पासवान बिहार में बीजेपी के कद्दावर नेताओं में शुमार हैं. बुधवार को उन्होंने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी की तरफ से सीएम कैंडिडेट की मांग की थी. वहीं, गुरुवार को ईटीवी भारत से बातचीत में फिर से अपनी मांग दोहरायी. वहीं, कुछ नई बातें भी कहीं. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता चाहती है कि बिहार में बीजेपी का कोई नेता मुख्यमंत्री बने. बता दें बिहार में इसी साल विधानसभा के चुनाव भी हैं.

Last Updated : Jan 9, 2020, 2:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details