पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में जिले की 9 सीट सहित 94 सीटों पर मतदान कराया जा रहा है. इस बीच राजधानी में बीजेपी प्रवक्ता संजय मयूख ने अपनी पत्नी के साथ मतदान किया. मतदान के बाद दंपति ने सियाही लगी अगुंली दिखाते हुए फोटो खींचवाई. पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी ठाकुर और उनके राज्यसभा सांसद पुत्र विवेक ठाकुर ने परिवार के साथ मतदान किया.
पटनाः संजय मयूख और CP ठाकुर ने भी किया मतदान - पटना में हाईटेक पोलिंग बूथ
बीजेपी प्रवक्ता संजय मयूख ने अपनी पत्नी के साथ पटना में मतदान किया. वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी ठाकुर और उनके राज्यसभा सांसद पुत्र विवेक ठाकुर ने परिवार के साथ वोट डाला.
पोलिंग बूथ पर बनाया गया सेल्फी जोन
पटना के विमेन्स कॉलेज में हाइटेक बूथ बनाया गया है. बूथ पर गोलघर को पृष्टभूमि में रखकर सेल्फी जोन बनाया गया है. जहां लोग मतदान के बाद सेल्फी ले रहे हैं. वोटिंग को लेकर लोगों में उत्साह दिख रहा है. बुजुर्गों को उनके परिजन सहारा देकर मतदान के लिए बूथ पर ले रहे हैं.
बेहतर भविष्य के लिए मतदान
मतदान करने आ रहे लोगों ने कहा कि बेहतर भविष्य और विकास के लिए वोट कर रहा हूं. महिलाओं ने सुरक्षा को अहम बताया तो बुजुर्गों ने बेहतर कानून व्यवस्था की बात की. वहीं, युवाओं ने शिक्षा और रोजगार के मुद्दे को वोटिंग का आधार को बताया.