नई दिल्लीःबीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया उप-प्रभारी और बिहार से एमएलसी संजय मयूख का दावा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव एनडीए जीतेगी. बीजेपी नेता का कहना है कि लोजपा, जेडीयू के साथ गठबंधन का फायदा बीजेपी को चुनाव में जरूर होगा. दोनों पार्टियों की सहयोग से पूर्वांचल के वोटर एनडीए का रुख करेंगे. मयूख का कहना है कि सभी 70 सीटों पर दिल्ली में एनडीए मजबूत स्थिति में है.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए संजय मयूख ने कहा कि दिल्ली का विकास एनडीए का लक्ष्य है. केंद्र सरकार ने भी दिल्ली में कई ऐसे काम किए हैं जो दिल्ली की जनता के हित में रहा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता केजरीवाल सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना चुकी है और केजरीवाल से जनता मुक्ति चाहती है. संजय मयूख ने दिल्ली में कांग्रेस और आरजेडी के गठबंधन पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी का गठबंधन है या लठबंधन यह कोई समझ नहीं पाता है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के सामने दोनों पार्टियां कोई भी चुनौती पेश नहीं कर सकती.
ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट 'दिल्ली में बनेगी बीजेपी सरकार'
बीजेपी नेता संजय मयूख का कहना है कि दिल्ली में एनडीए शानदार प्रदर्शन करेगा. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि दिल्ली में एनडीए की सरकार बनेगी. एनडीए आम आदमी पार्टी को इस बार शिकस्त देने में सफल रहेगी. संजय मयूख के मुताबिक इस चुनाव में कांग्रेस कहीं नजर नहीं आ रही है. बीजेपी नेता का कहना है कि केंद्र सरकार के कामकाज का फायदा दिल्ली विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिलेगा.
कांग्रेस का आरजेडी से गठबंधन
बता दें दिल्ली में बीजेपी ने जेडीयू और एलजेपी के साथ गठबंधन किया है. जहां बीजेपी 67 सीटों पर चुनाव लड़ रही है दूसरी तरफ जेडीयू 2 और एलजेपी एक सीट पर अपना उम्मीदवार उतारेगी. वहीं, कांग्रेस ने पूर्वांचल वोटरों को साधने के लिए आरजेडी के साथ गठबंधन किया है. कांग्रेस 66 सीट पर चुनाव लड़ रही है. वहीं, आरजेडी 4 सीटों पर अपनी किस्मत आजमा रही है. जबकि आम आदमी पार्टी सभी 70 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है. दिल्ली में 8 फरवरी को वोटिंग होगी जबकि नतीजे 11 फरवरी को आएंगे.