बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 13 मार्च को बिहार ग्राम संसद का होगा आयोजन - Bihar Village Parliament held on 13 March

पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेता आगे आ रहे हैं. और बिहार ग्राम संसद का आयोजन किया जा रहा है.

Bihar Gram Sansad in patna
Bihar Gram Sansad in patna

By

Published : Mar 10, 2021, 5:27 PM IST

पटना:बिहारग्राम संसद में पंचायतों से जुड़े बुनियादी सवाल उठाए जाएंगे और केंद्रीय मंत्री और बिहार सरकार के कई मंत्री इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-'गरीबों के राशन पर 11.26 अरब खर्च करेगी बिहार सरकार'

बिहार ग्राम संसद में 100 मुखिया होंगे शामिल
भारतीय जनता पार्टी ने आत्मनिर्भर बिहार का नारा दिया है और बिहार को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पार्टी पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाना चाहती है. पार्टी की ओर से बिहार ग्राम संसद का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें केंद्र और बिहार के कई मंत्री हिस्सा लेंगे. 100 से ज्यादा पंचायत के मुखिया को भी आमंत्रित किया गया है. पंचायतों की समस्याओं को लेकर बैठक में विमर्श किया जाएगा.

13 मार्च को बिहार ग्राम संसद का होगा आयोजन

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री होंगे मुख्य अतिथि
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख ने बताया कि पंचायती राज को सुदृढ़ करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही ग्राम स्वराज की अवधारणा को मजबूत करने के लिए पंचायती राज प्रतिनिधियों को सम्मानित किया जाएगा. कार्यक्रम में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के अलावा बिहार सरकार के आधे दर्जन से ज्यादा मंत्री हिस्सा लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details