पटना: बीजेपी के विधान पार्षद संजय मयूख ने गुरुवार को विधान परिषद में एक वायरल वीडियो का मामला उठाया. दरअसल, वीडियो को आधार मानकर संजय मयूख ने सरकार से अपील किया कि बिहार के कुछ लोग ईरान के एक द्वीप में फंसे हुए हैं. उन्हें कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज मानकर ठेकेदार ने बंधक बना लिया है. ऐसे में बिहार सरकार को उनकी सहायता करनी चाहिए.
बीजेपी नेता संजय मयूख ने कहा कि बंधक बनाए गए मजदूर बिहार के छपरा और मशरख के रहने वाले हैं, जिन्हें ठेकेदार ने कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज मानते हुए बंधक बना लिया है. उन्होंने बिहार सरकार से आग्रह किया है कि वे केंद्र सरकार को पत्र लिखकर इसके बारे में सूचित करे और बंधक मजदूरों को रिहा कराए.