बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'ईरान में बंधक बने हैं बिहार के मजदूर, विदेश मंत्रालय से बात करेंगे डिप्टी CM' - ईरान में कैद बिहारी मजदूर

बीजेपी विधान पार्षद संजय मयूख ने सदन में वायरल वीडियो को आधार मानते हुए ईरान में कैद बिहार के मजदूरों का मामला उठाया. उन्होंने बिहार सरकार से मांग की है कि सरकार उन्हें छुड़ाने का प्रयत्न करें.

बीजेपी विधान पार्षद संजय मयूख
बीजेपी विधान पार्षद संजय मयूख

By

Published : Mar 5, 2020, 8:11 PM IST

पटना: बीजेपी के विधान पार्षद संजय मयूख ने गुरुवार को विधान परिषद में एक वायरल वीडियो का मामला उठाया. दरअसल, वीडियो को आधार मानकर संजय मयूख ने सरकार से अपील किया कि बिहार के कुछ लोग ईरान के एक द्वीप में फंसे हुए हैं. उन्हें कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज मानकर ठेकेदार ने बंधक बना लिया है. ऐसे में बिहार सरकार को उनकी सहायता करनी चाहिए.

बीजेपी नेता संजय मयूख ने कहा कि बंधक बनाए गए मजदूर बिहार के छपरा और मशरख के रहने वाले हैं, जिन्हें ठेकेदार ने कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज मानते हुए बंधक बना लिया है. उन्होंने बिहार सरकार से आग्रह किया है कि वे केंद्र सरकार को पत्र लिखकर इसके बारे में सूचित करे और बंधक मजदूरों को रिहा कराए.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:पटना जलजमाव को लेकर हुई कार्रवाई पर आमने-सामने हुए मंत्री सुरेश शर्मा और अब्दुल बारी सिद्दीकी

उप मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन

सदन में संजय मयूख की ओर से ये मुद्दा उठाए जाने पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि यह बात सरकार के संज्ञान में है. जल्द ही सरकार बहुत जल्द ही उचित कदम उठाएगी. मौके पर संजय मयूख ने कहा कि निश्चित तौर पर बिहार के ज्यादातर लोग विदेश में रहते हैं, अगर ऐसी कोई स्थिति बनती है तो राज्य और केंद्र सरकार को संपर्क में रहना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details