बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अमित शाह की वर्चुअल रैली को सोशल मीडिया पर रिकॉर्ड रिस्पांस मिला- संजय मयूख - बीजेपी की चुनावी रैली

रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने वर्चुअल रैली के जरिए बिहार में चुनावी बिगुल फूंक दिया है. राष्ट्रीय मीडिया सह-प्रमुख डॉ.संजय मयूख ने रैली की अपार सफलता का दावा किया है.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

By

Published : Jun 7, 2020, 7:07 PM IST

नई दिल्ली/पटना:बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया सह-प्रमुख डॉ. संजय मयूख ने दावा किया कि गृह मंत्री अमित शाह के 'बिहार जन-संवाद' को सोशल मीडिया पर रिकार्ड रिस्पॉन्स मिला है. विधानसभा चुनाव 2020 से पहले इस रैली के जरिए बीजेपी ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाने की कोशिश की है.

डॉ. संजय मयूख ने बताया कि कार्यक्रम की समाप्ति तक फेसबुक पर वर्चुअल रैली को 14 लाख से अधिक व्यूज मिले. वहीं, यूट्यूब पर इसे 1.40 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं. ट्विटर पर इसे 66 हजार से अधिक व्यूज मिले.

संजय मयूख का बयान

ट्रेंडिंग रहा हैशटैज
बता दें कि #BiharJanSanvaad ट्विटर पर लगातार ट्रेंड करता रहा. इस हैशटैग के साथ 40 हजार से ज्यादा ट्वीट किया गया. डॉ. संजय मयूख ने कहा कि सोशल मीडिया के अतिरिक्त तमाम टीवी चैनलों और केबल के जरिये करोड़ों लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के इस अभिनव प्रयोग को देखा.

बीजेपी की वर्चुअल रैली
रविवार शाम 4 बजे गृह मंत्री अमित शाह ने वर्चुअल रैली को संबोधित किया. बीजेपी की इस रैली को ‘बिहार जनसंवाद रैली' नाम दिया गया. इस रैली के लिए मंच का निर्माण किया गया था. जहां बीजेपी की कई दिग्गज नेता शामिल हुए. शुरुआत में बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने पटना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए संबोधन किया. इसके बाद अमित शाह ने रैली को संबोधित किया. शाह ने वर्चुअल रैली को कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में शामिल लोगों का आत्मविश्वास बढ़ाने का जरिया बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details