पटना: बिहार में आधा दर्जन से ज्यादा महोत्सव का आयोजन होता है. क्षेत्रीय स्तर पर अलग-अलग महोत्सव में बाहर से कलाकारों को बुलाया जाता है, लेकिन अब बिहार के महोत्सव में ज्यादा से ज्यादा बिहारी कलाकारों की भूमिका हो, इसके लिए आवाज उठने लगी है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख (Sanjay Mayukh) ने इसको लेकर बिहार सरकार के कला संस्कृति मंत्री आलोक रंजन झा (Art Culture Minister Alok Ranjan Jha) से मुलाकात की और उनके सामने अपनी मांग रखी.
ये भी पढ़ें: बिहार में जल्द शुरू होगा खेल और कला विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य, मंत्री बोले- खत्म होने वाला है इंतजार
बीजेपी के विधान पार्षद और राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख ने बुधवार को कला संस्कृति मंत्री आलोक रंजन झा से मुलाकात कर अनुरोध किया कि बिहार में होने वाले महोत्सवों में ज्यादा से ज्यादा बिहारी कलाकारों को मौका मिलना चाहिए. बीजेपी दफ्तर (BJP Office) स्थित सहयोग कार्यक्रम में विधान पार्षद संजय मयूख ने कला संस्कृति मंत्री आलोक रंजन झा से मिलकर अपनी बात रखी.