पटनाः बिहार के जल संसाधन तथा सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा ने तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी (Telangana Congress President A Revanth Reddy) के उस बयान की निंदा की है, जिसमें उन्होंने कहा था कि तेलंगाना सीएम चंद्रशेखर राव में बिहारी डीएनए (CM Chandrashekhar Rao Had Bihari DNA) है. उन्होंने कहा कि तेलंगाना के शीर्ष पदों पर बिहार मूल के सुयोग्य अधिकारियों की तैनाती को लेकर तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी द्वारा दिया गया बिहारी डीएनए संबंधी बयान उनकी ओछी मानसिकता को दर्शाता है. मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं. यह एक ऐसे क्षेत्र विशेष के प्रति कांग्रेस नेता की नफरत और घृणा को दर्शाता है.
यह भी पढ़ें- 'तेलंगाना सीएम चंद्रशेखर राव में बिहारी डीएनए', LJPR ने कहा- अपने नेताओं की जुबान पर लगाम लगाए कांग्रेस
बिहार सरकार के मंत्री संजय कुमार झा ने कहा कि बिहारी मूल के लोगों से नफरत करने वाले ए रेवंत रेड्डी भूल जाते हैं कि इसी 'बिहारी डीएनए' ने भगवान बुद्ध, गुरु गोबिंद सिंह, सम्राट अशोक और चंद्रगुप्त मौर्य जैसे युग पुरुषों को जन्म दिया है. बिहार लोकतंत्र की भी जननी है. यह 'बिहारी डीएनए' ही है, जिसने डॉ राजेंद्र प्रसाद के रूप में भारत को पहला राष्ट्रपति दिया. 'बिहारी डीएनए' में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की अटूट आस्था ही थी कि उन्होंने इस महान भूमि को सत्याग्रह की शुरुआत के लिए चुना.
संजय कुमार झा ने कहा कि यह 'बिहारी डीएनए' ही है, जिसने नालंदा विश्वविद्यालय के रूप में भारत को पहला वैश्विक ज्ञान केंद्र दिया. यह आर्यभट्ट और वशिष्ठ नारायण सिंह का 'बिहारी डीएनए' है, जिन्होंने गणित और विज्ञान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. यह 'बिहारी डीएनए' ही है, जिसने रामधारी सिंह दिनकर, बाबा नागार्जुन, फणीश्वर नाथ रेणु जैसे महाकवियों को जन्म दिया. यह लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी का 'बिहारी डीएनए' था, जिसने कांग्रेस के पतन का बीज बोया था. संजय कुमार झा ने कहा कि 'बिहारी डीएनए' ने भारत के सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक विकास में गर्व के साथ अतुलनीय योगदान दिया है, दे रहा है और देता रहेगा.
वहीं तेलंगाना कांग्रेस के अध्यक्ष के बयान पर जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने तो चेतावनी तक दे डाला. उन्होंने कहा कि बिहार और बिहार की प्रतिभा का डंका देश दुनिया में बजता रहा है. बिहार ने देश दुनिया को राह दिखाई है. बिहार ज्ञान की भूमि है, लोकतंत्र की भूमि है. चंद्रगुप्त, चाणक्य, महावीर, गौतम इसी भूमि पर हुए हैं. अभिषेक झा ने कहा कि जबसे नीतीश कुमार ने बिहार की सत्ता संभाली है, विकास के मामले में बिहार का कायाकल्प हुआ है. लेकिन कुछ तथाकथित नेता अपनी घटिया पॉलिटिक्स के कारण बिहार और बिहारियों पर उंगली उठाते रहे हैं. ऐसे नेताओं को चुनाव में जनता जरूर जवाब देती है. पहले यह सुर पंजाब से आ रहे थे. अब तेलंगाना के कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी ऐसे ही बात कर रहे हैं. ऐसे लोगों को सख्त चेतावनी दे रहे हैं, बिहार की अस्मिता पर चोट मत कीजिए. नहीं तो, मिट्टी में मिल जाइएगा. ऐसे ही कांग्रेस का हाल इतना बुरा है और यही रवैया रहा तो मिट्टी में मिल जाइएगा.
आपको बताएं कि ए रेवंत रेड्डी ने कहा था कि तेलंगाना के सीएम केसीआर परिवार की जड़ें बिहार राज्य से ताल्लुक रखती हैं. केसीआर की जड़ें और डीएनए बिहार से संबंधित है. केसीआर ने 2008 में एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके दादा-दादी बिहार से आकर बस गए हैं. इसलिए सीएम केसीआर ने मुख्य विभागों में केवल बिहार के अधिकारियों को नियुक्त किया. क्या इस राज्य में एक भी तेलंगाना आईएएस नहीं है? एक भी आईपीएस डीजीपी के लिए पात्र नहीं है? बिहारी गैंग को सीएम केसीआर तेलंगाना लेकर आए थे. तेलंगाना के लोग सीएम केसीआर के फैसले से नाराज हैं.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP