बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले संजय अग्रवाल- अब डॉक्टरों की भी होगी वार्डवार और पालीवार ड्यूटी - kumar ravi

प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने सोमवार को वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने सभी अस्पतालों में संसाधनों को दुरुस्त करने की बात कही.

patna
patna

By

Published : Jul 20, 2020, 11:16 PM IST

पटना: बिहार में स्वास्थ्य सेवा को दुरुस्त करने के लिए विभाग की ओर से लगातार बैठक जारी है. इसको लेकर प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने नालंदा चिकित्सा महाविद्यालय और अस्पताल की व्यवस्था में सुधार लाने के लिए वरीय अधिकारियों की उच्चस्तरीय टीम के साथ अस्पताल का निरीक्षण किया. साथ ही पुलिस महानिरीक्षक, जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त और अस्पताल प्रशासन के अधीक्षक, उपाधीक्षक ,प्राचार्य आदि के साथ बैठक की.

बैठक में आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने भर्ती मरीजों के अनुपात में अस्पताल में उपलब्ध संसाधन के बारे में जानकारी प्राप्त की. साथ ही व्यवस्था में सुधार लाने और इसे सुदृढ़ बनाने के लिए बांछित साधन और कर्मी की उपलब्धता के संदर्भ में फीडबैक लिया. इसके अलावा आवश्यक निर्देश भी दिए.

कंट्रोल रूम की हुई शुरुआत
प्रमंडलीय आयुक्त ने डॉक्टरों की वार्डवार और पालीवार ड्यूटी निर्धारित कर तैनाती करने का निर्देश दिया. साथ ही डॉक्टर को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीजों के इलाज के लिए नियमित रूप से विजिट करने और उनका हालचाल जानने का निर्देश दिया. संजय अग्रवाल ने भंडार में उपलब्ध दवा के बारे में जानकारी ली. वहीं, मरीजों को दवा समय पर उपलब्ध हो, इसका ध्यान रखने का निर्देश दिया. बता दें कि सोमवार से कंट्रोल रूम से शुरू हो गया है. पालीवार अधिकारी और कर्मी की ओर से मिलने वाली शिकायतों/सुझावों का समाधान किया जा रहा है.

प्रमंडलीय आयुक्त ने की डॉक्टरों की तारीफ
इसके अलावा प्रमंडलीय आयुक्त ने आइसोलेशन वार्ड में साफ-सफाई और खान-पान पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. साथ ही नियमित रूप से पालीवार सफाई कर्मियों की ड्यूटी निर्धारित करने और वार्ड सहित शौचालय का समुचित साफ सफाई करने का निर्देश दिया. इस बैठक में संजय अग्रवाल ने पर्याप्त संख्या में शौचालय और स्नानागार की अविलंब व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा. आयुक्त ने डॉक्टरों के लगन और मेहनत की सराहना की. उन्होंने कहा कि विगत 3 महीने से आपदा की इस घड़ी में डॉक्टर पूरी तन्मयता से मुस्तैद हैं, जो काबिले तारीफ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details