बिहार

bihar

ETV Bharat / state

संजय झा ने सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री पद संभाला, कहा- सही जानकारी लोगों तक पहुंचाने की रहेगी कोशिश - सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री

संजय झा ने सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री का कार्यभार संभाल लिया है. इस मौके पर उन्होने कहा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी चाहते हैं कि जनहित की योजनाओं के बारे में सही जानकारियां ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे. ताकि लोग जागरूक हों और कल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ उठा सकें.

पदभार ग्रहण करते संजय कुमार झा
पदभार ग्रहण करते संजय कुमार झा

By

Published : Feb 13, 2021, 10:49 PM IST

पटनाः संजय कुमार झा ने सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री के रूप में कार्यभार संभाल लिया. इस मौके पर संजय झा ने कहा कि हम लोग सूचनाओं के विस्फोट के एक ऐसे युग में जी रहे हैं, जिसमें सरकारी एजेंसियों के लिए सूचना प्रबंधन का महत्व काफी बढ़ गया है. सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जरूरी सूचनाओं का निरंतर और असरकारक तरीके से प्रचार प्रसार अत्यंत महत्वपूर्ण है.

ये भी पढ़ें- जगदानंद सिंह को BJP का ऑफर, बोले तार किशोर- मकड़जाल से निकलकर विकास की धारा से जुड़िए

जागरूक होने के लिए सही जानकारी जरूरी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी चाहते हैं कि जनहित की योजनाओं के बारे में सही जानकारियां ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे. ताकि लोग जागरूक हों और कल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ उठा सकें.

देखें रिपोर्ट

बनाया जाएगा एक मीडिया सेंटर
संजय झा ने कहा कि मीडिया कर्मियों की सुविधा के लिए सूचना भवन में एक मीडिया सेंटर बनाए जाएंगे. जहां राज्य सरकार के सभी विभागों से संबंधित प्रेस रिलीज रखने की व्यवस्था भी की जाएगी. संजय झा ने कहा कि इंटरनेट के प्रसार के साथ डिजिटल और सोशल मीडिया हमारे संचार प्रेषण का बेहद महत्वपूर्ण एवं प्रभावी माध्यम बन गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details