पटना:राजधानी के जर्जर सड़क को लेकर पटना हाईकोर्ट ने सरकार से जवाब-तलब किया है. कोर्ट ने कहा है कि सड़कों पर बैलगाड़ी के चलने लायक स्थिति भी नहीं है. इस मामले पर बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री ने सरकार का बचाव किया है. संजय झा ने कहा कि सड़कों के मामले में बिहार कई राज्यों से बेहतर स्थिति में है
पटना पहुंचने में 5 घंटे का वक्त
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यह कहते रहे हैं कि बिहार के किसी कोने से पटना पहुंचने में 5 घंटे का वक्त लगेगा. लेकिन जर्जर सड़कें सरकार के दावों की पोल खोल देती है. हाईकोर्ट जब टिप्पणी करती है, तब सरकार की नींद खुलती है.