बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा AIIMS से पूरे मिथिलांचल की तस्वीर बदलेगी : संजय झा - दरभंगा एयरपोर्ट

केंद्र सरकार ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में दरभंगा में एम्स बनाने पर मुहर लगा दी है. इसको लेकर जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा कि दरभंगा एम्स से पूरे मिथिलांचल की तस्वीर बदल जाएगी.

संजय झा
संजय झा

By

Published : Sep 16, 2020, 4:14 PM IST

पटना: दरभंगा में बिहार के दूसरे एम्स की केंद्र की स्वीकृति मिलने के बाद जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा कि इससे दरभंगा ही नहीं उत्तर बिहार की स्वास्थ्य सेवा पर बेहतर होगा. संजय झा ने कहा कि इस साल दरभंगा एयरपोर्ट भी शुरू हो रहा है. एम्स का भी निर्माण शुरू हो जाएगा. पूरे मिथिलांचल की इससे तस्वीर बदल जाएगी.

मिथिलांचल के दरभंगा में बिहार का दूसरा एम्स बनेगा. केंद्र सरकार मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में इस पर मुहर लगा दी है. इसको लेकर एनडीए के नेताओं में ही क्रेडिट लेने की होड़ मच गई है. संजय झा का कहना है कि अब प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल से ये संभव हो पाया है. बिहार में दूसरा एम्स बनना था. लेकिन जगह का फैसला बिहार सरकार को करना था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुरू से दरभंगा को रेफर किया, उसके लिए जमीन भी दिलवाई.

जल संसाधन मंत्री संजय झा से बातचीत

'विकास कार्य तो मुद्दा बनता है'
जल संसाधन मंत्री ने दरभंगा एम्स को लेकर एनडीए में क्रेडिट लेने के होड़ के सवाल पर कहा कि सब के सहयोग से ही ये संभव हुआ है. एम्स के साथ दरभंगा एयरपोर्ट इस साल शुरू हो जाएगा. इससे मिथिलांचल की तस्वीर बदल जाएगी. वहीं, इस सवाल पर कि क्या चुनाव में इसे मुद्दा भी बनाया जाएगा? संजय झा ने कहा कि यदि विकास कार्य को मुद्दा बनाया जाता है, तो इसमें गलत कुछ भी नहीं है.

4 साल में बनकर तैयार होगा दरभंगा एम्स
दरभंगा एम्स 4 साल में बनकर तैयार हो जाएगा. संजय झा एम्स और एयरपोर्ट को लेकर लगातार पहल करते रहे हैं. लोकसभा चुनाव में संजय झा के दरभंगा से चुनाव लड़ने की चर्चा थी. लेकिन दरभंगा सीट बीजेपी के पास चला गया. बाद में नीतीश कुमार ने संजय झा को विधान परिषद भेजा और जल संसाधन विभाग की जिम्मेवारी दी. बिहार में दूसरे एम्स को भागलपुर ले जाने की कोशिश भी हो रही थी. लेकिन नीतीश कुमार की जिद और पहल के वजह से दूसरा एम्स दरभंगा को मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details