बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बिहार में जल संकट से ग्रसित इन शहरों में पीने को मिलेगा गंगाजल, पाइप के माध्यम से पहुंचाया जाएगा'

संजय झा ने कहा कि बिहार में इस तरह की यह पहली योजना है. उन्होंने इसे दक्षिण बिहार के लिए बिहार सरकार की सौगात बताया है. उन्होंने मिथिला को बाढ़ से बचाने के लिए सरकार की नई पहल के बारे में भी बताया.

पीने को मिलेगा गंगाजल

By

Published : Nov 12, 2019, 10:36 PM IST

पटना:प्रदेश के तीन शहरों में पेयजल को लेकर गंगाजल की सुविधा उपलब्ध कराने की योजना पर राज्य सरकार काम कर रही है. इस बात की जानकारी देते हुए बिहार के जल संसाधन मंत्री ने कहा कि गया, नवादा और राजगीर में लोगों को पीने के लिए गंगाजल मिलेगा.

नीतीश कैबिनेट के मंत्री संजय झा ने कहा कि गंगा के पानी को पीने लायक बनाकर इन तीन जिलों के लोगों के घरों तक पहुंचाया जाएगा. नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी परियोजना जल-जीवन-हरियाली के तहत इस पर काम किया जाएगा. इन शहरों में घर-घर पाइप लाइन के जरिए गंगा का पानी पहुंचाने की कवायद चल रही है.

बड़ी सौगात- संजय झा
संजय झा ने कहा कि बिहार में इस तरह की यह पहली योजना है. उन्होंने इसे दक्षिण बिहार के लिए बिहार सरकार की सौगात बताया है. उन्होंने मिथिला को बाढ़ से बचाने के लिए सरकार की नई पहल के बारे में भी बताया. जिन तीन शहरों में गंगाजल को पेयजल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा, वहां गर्मी के दिनों में जलस्तर नीचे चला जाता है.

यह भी पढ़ें-BDO साहब की अनोखी पहल, बेटे की शादी के कार्ड में छपवाया ODF के लिए अनोखा स्लोगन

बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री ने कहा कि सरकार बांधों पर सड़क बनाने जा रही है. साथ ही पुलों को भी ठीक किया जाएगा. इससे पानी की निकासी में कोई दिक्कत नहीं होगी. साथ ही पुरानी नदियों का जीर्णोद्धार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details