पटना: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भाजपा विरोधी दलों ने 'इंडिया' गठबंधन बनाया है. इंडिया गठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक 13 सितम्बर को दिल्ली में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पावर के आवास पर हुई थी. उसके बाद से सीट शेयरिंग को लेकर बैठक होने के कयास लगाये जा रहे हैं. यहां तक कि घटक दल चाहते हैं कि जल्दी ही सीट शेयरिंग हो जाए. जदयू नेता संजय झा ने इस मुद्दे पर खुलकर बात की.
"अभी कोई जानकारी नहीं है. अब तो पांच स्टेट में चुनाव की घोषणा हो गयी है. जो रिपोर्ट आ रही है इंडिया गठबंधन से जो भी लड़ रहे हैं वहां बेहतरीन ढंग से चुनाव जीतेंगे. कोऑर्डिनेशन कमिटी की बैठक में रैली को लेकर फैसला होगा. मुख्यमंत्री चाहते हैं जल्द से जल्द सीट शेयरिंग हो जाए और उसके बाद अभियान चले."- संजय झा, जल संसाधन मंत्री
पांच राज्यों के चुनाव के बाद सीट शेयरिंग पर फैसलाः संजय झा ने कहा कि तय हुआ था कि स्टेट की पार्टी कमेटी बनाकर सीट शेयरिंग तय करेंगे. बैक रूम में बहुत सा डिस्कशन चल भी रहा है. मुख्यमंत्री ने इच्छा भी जताई थी सीट शेयरिंग जल्दी कर लीजिए तब रैली और अभियान की बात कीजिए. हम लोगों का मानना है सीट शेयरिंग के बाद अभियान चले. भाजपा के नेता कह रहे हैं कि कई जदयू के सांसद उनके संपर्क में है इस पर संजय झा ने कहा उनके भी बहुत से सांसद और पदाधिकारी हम लोगों के संपर्क में है.