बिहार

bihar

ETV Bharat / state

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री से मिले संजय झा, कहा- दिया गया गलत फीडबैक, उफान पर है गंगा - water level of ganga

संजय झा ने कहा कि केंद्र को गलत फीडबैक दिया गया है. इस फीडबैक में 14 लाख क्यूसेक पानी गंगा में बताया गया है, जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही है.

संजय झा, मंत्री बिहार सरकार

By

Published : Sep 23, 2019, 6:39 PM IST

नई दिल्ली: बिहार के 12 जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के प्रधान सचिव पीके मिश्र से फरक्का बैराज के कारण बिहार में गंगा के जलस्तर में हो रही बढ़ोत्तरी पर बात भी की. नीतीश ने कहा था कि फरक्का बैराज से समुचित जल निष्पादन को सुनिश्चित कराया जाए. पानी नहीं निकलने की हालत में बाढ़ जैसी स्थिति हो जाएगी.

वहीं, बिहार में बाढ़ को लेकर बिहार के जल संसाधन मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता संजय झा ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की है. बैठक के बाद संजय झा ने कहा कि गंगा में पानी जा रहा है और बहुत जगह पानी फैल रहा है. बाढ़ की स्थिति है. हमने गजेंद्र सिंह शेखावत से आग्रह किया है कि फरक्का बैराज के सारे गेट खोल दिए जाए.

संजय झा, मंत्री बिहार सरकार

केंद्र को दिया गया गलत फीडबैक- संजय झा
संजय झा ने कहा कि फरक्का बैराज के अभी सिर्फ आधे गेट खुले हुए हैं. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री को ठीक से फीडबैक नहीं दिया गया है. उनको दिए गए फीडबैक में कहा गया है कि साढे 14 लाख क्यूसेक पानी निकल रहा है. लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि 17 लाख क्यूसेक से ऊपर पानी निकल रहा है. संजय झा ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि वहां जॉइंट इंस्पेक्शन कराया जाएगा, जिसमें बिहार के इंजीनियर्स रहेंगे. वैसे बिहार सरकार खुद अलर्ट है. बाढ़-आपदा के समय नीतीश कुमार जिस तरह का मैनेजमेंट करते हैं, वो किसी से छिपा नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details