पटना:मकर संक्रांति के अवसर पर जेडीयू के पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह के आवास पर चुड़ा-दही के भोज का आयोजन किया गया. इस दौरान बीजेपी और जेडीयू के नेताओं ने एकजुटता दिखाने की कोशिश की. बीजेपी के कई नेता इस भोज में शामिल हुए.
इस मौके पर पूर्व मंत्री संजय कुमार झा ने रूपेश हत्याकांड को लेकर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि ये घटना बहुत ही दुखद है. वो हम सभी से जुड़े हुए व्यक्ति थे. इस घटना को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद से संज्ञान में लिया है. नीतीश कुमार कानून व्यवस्था को लेकर अंतिम स्तर तक जाएंगे और पूरी उम्मीद है कि जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे.
'अपराधियों को स्पीडी ट्रायल चलाकर मिलेगी सजा'
इसके अवाला संजय झा ने कहा कि सीएम ने सख्त निर्देश दिया है कि अपराधियों को पकड़कर स्पीड़ी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलाया जाए. वहीं, आरजेडी की ओर से एनडीए सरकार को जंगलराज कहे जाने पर भी उन्होंने कहा कि उनसे कुछ भी और भी उम्मीद भी नहीं की जा सकती है.
महागठबंधन पर तंज
चूड़ा-दही के भोज के मौके पर मौजूद जेडीयू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि विपक्ष के पास बोलने के लिए कुछ भी नहीं है. महागठबंधन के नेता सिर्फ सपना ही देख रहे हैं. उन्हें फिर से जनता के बीच जाना चाहिए. विपक्ष को अपने संगठन पर काम करना चाहिए. विपक्ष के नेता इस तरह का बयान देते हैं जिसका कोई मतलब ही नहीं है.