बिहार

bihar

ETV Bharat / state

संजय जायसवाल बोले -'नीतीश कुमार की राजनीतिक चाल में फंस गयी आरजेडी' - ETV Bharat News

Bihar Politics बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP State President Sanjay Jaiswal) ने सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि वे तेजस्वी यादव को 2025 का ख्वाब दिखाकर उन्होंने अपनी सीएम की कुर्सी दो साल के लिए सुरक्षित कर लिया है. नीतीश कुमार की साजिश में एक बार फिर आरजेडी जाल में फंस गयी. पढ़ें पूरी खबर...

संजय जायसवाल का सीएम नीतीश कुमार पर तंज
संजय जायसवाल का सीएम नीतीश कुमार पर तंज

By

Published : Dec 13, 2022, 8:05 PM IST

Updated : Dec 13, 2022, 8:13 PM IST

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल का बयान

पटना:महागठबंधन की तरफ से 2025 बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री का उम्मीदवार कौन होगा, इसको लेकर खूब राजनीति हो रही है. आरजेडी नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लेकर तेजस्वी यादव को अगले मुख्यमंत्री उम्मीदवार के तौर पर पेश कर रहे हैं तो वहीं बीजेपी नेता इसे नीतीश कुमार की राजनीतिक चाल बता रहे हैं. इसी बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने नीतीश कुमार (Sanjay Jaiswal Targets CM Nitish Kumar) पर इसको लेकर जमकर हमला बोला है.

यह भी पढ़ें:'तेजस्वी के नेतृत्व में लड़ेंगे 2025 का चुनाव' : CM नीतीश बोले- 'मेरा लक्ष्य BJP को हराना'

"नीतीश कुमार ने की दो साल के लिए सीएम पद पक्का":बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) को अगला मुख्यमंत्री बनने का सपना दिखा करके कहीं न कहीं अपने को 2 साल तक के मुख्यमंत्री पद को पक्का कर लिया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को लेकर जिस तरह का बयान दिया है, उससे स्पष्ट हो गया है कि नीतीश कुमार फिलहाल 2 साल तक मुख्यमंत्री के पद पर बने रहेंगे.

"नीतीश कुमार की राजनीतिक चाल में फंसी आरजेडी":संजय जायसवाल ने आगे कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने फिर से एक बार राजनीति करके राष्ट्रीय जनता दल को अपने जाल में फंसाने का काम किया है. वो दूसरे पार्टी को अपने जाल में फंसा कर रखना चाहते हैं. इसी तरह से भारतीय जनता पार्टी के साथ उन्होंने किया. आज राष्ट्रीय जनता दल के साथ भी वैसा ही किया है. अब
सब कुछ स्पष्ट हो गया कि अगले 2 साल तक नीतीश कुमार कुर्सी से चिपके रहेंगे.

"तेजस्वी एक युवा नेता, नीतीश के जाल में फंस गए":उन्होंने कहा की तेजस्वी यादव के युवा नेता हैं. जिनको नीतीश कुमार ने अंततः अपने जाल में फंसाने का काम कर ही लिया है. भले ही राजद के लोग इस बात को लेकर खुशी मना रहे हो लेकिन सच्चाई यही है कि नीतीश कुमार राष्ट्रीय जनता दल के साथ भी उसी तरह की राजनीति करना शुरू कर दिया है, जिस तरह की राजनीति वह भारतीय जनता पार्टी के साथ करते रहे हैं.

यह भी पढ़ें:तेजस्वी का हाथ पकड़कर पीछे से आगे लाकर बोले नीतीश- '2025 में एकदम नेतृत्व करेगा'

अब बीजेपी कभी नहीं देगी नीतीश कुमार का साथ ?:एक सवाल के जवाब देते हुए बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने साफ तौर पर कहा कि हमारे नेता अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने पूर्णिया के सभा में सब कुछ कह दिया है. उन्होंने मंच से जो कुछ कहा है वही होगा. अब कभी भी नीतीश कुमार को भारतीय जनता पार्टी अपने साथ नहीं रख सकती है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी के साथ रहते क्या कुछ किया है, वह जनता भी जानती है.

"नीतीश कुमार जी के पास एक अनुभव है कि कैसे तीन विधायकों से हम आराम से 17 साल से राज कर सकते हैं. वह अच्छे से जानते है कि बिहार की राजनीति में वो समाप्त हो चुके हैं. अपनी प्रासंगिकता बनाए रखने के लिए और जिस तरह से वह भारतीय जनता पार्टी के साथ रहते थे कि लगातार साथ भी रहेंगे और भाजपा का डैमेज भी करेंगे. यही काम वह आज राजद के साथ कर रहे हैं. अपना गारंटी तो उन्होंने करा ही लिया कि दो साल तक अब वही मुख्यमंत्री रहेंगे. उसके बाद चुनाव होगा, उस चुनाव में कौन हरेगा और कौन जीतेगा यह किसने देखा. नीतीश कुमार जी अपनी साजिश को अंजाम देने में सदैव सफल रहते हैं और आज फिर से सफल हो गए"- संजय जायसवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

Last Updated : Dec 13, 2022, 8:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details