पटना:कोरोना संक्रमण के दौर में बिहार बीजेपी के नेता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित कर रहे हैं. पार्टी के वरीय नेता लगातार बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ संपर्क साध रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल लगातार कार्यकर्ताओं और नेताओं से संवाद स्थापित कर चुनाव की तैयारियों को लेकर टिप्स दे रहे हैं.
चुनावी मोड पर BJP, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यकर्ताओं से संजय जायसवाल कर रहे मंथन - प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल
चुनावी साल में कोरोना के संकट के बीच बिहार बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व कार्यकर्ताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ विचार विमर्श कर रहा है. वहीं, कोरोना से निपटने के साथ लोगों की हर संभव मदद देने का निर्देश दिया जा रहा है.
![चुनावी मोड पर BJP, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यकर्ताओं से संजय जायसवाल कर रहे मंथन patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7186588-309-7186588-1589383330923.jpg)
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल चुनावी साल में एक्शन में हैं. प्रदेश अध्यक्ष लगातार कार्यकर्ताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद स्थापित कर रहे हैं. बुधवार को डॉक्टर संजय जायसवाल ने सबसे पहले जिला परिषद सदस्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद स्थापित की. वहीं कार्यकर्ताओं को कोरोना से निपटने के लिए टिप्स भी दिए.
चुनाव को लेकर भी कार्यकर्ता रहें तैयार
बता दें कि बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने विधायकों और मंत्रियों के साथ भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विमर्श किया. इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष और संगठन प्रभारी नागेंद्र नाथ, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव के साथ संवाद स्थापित कर भविष्य की रणनीतियों पर विमर्श कर रहे हैं.