बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी को गद्दी सौंप 90 के दशक का बिहार बनाना चाह रहे लालू यादव: संजय जायसवाल - sanjay jaiswa

बिहार चुनाव से पहले नेताओं का एक-दूसरे पर वार-पलटवार का दौर लगातार जारी है. इसी क्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने राजद पर जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि लालू यादव, तेजस्वी को बिहार की गद्दी सौंप कर बिहार को फिर से 90 के दशक वाला बिहार बनाना चाह रहे हैं.

संजय जायसवाल
संजय जायसवाल

By

Published : Oct 19, 2020, 1:29 PM IST

पटना:बिहार चुनाव के मद्देनजर नेताओं का एक-दूसरे पर वार-पलटवार का दौर लगातार जारी है. इसी क्रम में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने राजद सुप्रीमो लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू यादव प्रदेश में कई और घोटाला करना चाहते थे. लेकिन बीच में ही उनके घोटाले का पर्दाफाश हो गया था, इस वजह से उन्होंने घोटाला का सिलसिला जारी रखने के लिए अपने बेटे तेजस्वी यादव को गद्दी सौंपने का निर्णय लिया है. लेकिन बिहार की जनता राजद को बिहार की सत्ता के आसपास भी नहीं आने देगी.

देखें रिपोर्ट

'पूर्ण बहुमत से बनाएंगे सरकार'
संजय जायसवाल ने आगे कहा कि नीतीश कुमार 15 साल से बिहार के मुख्यमंत्री हैं. इस दौरान उन्होंने राजग के साथ मिलकर बिहार में कई विकास कार्य किये हैं. उन्होंने कहा कि अभी प्रदेश को विकास के नए आयाम तक ले जाना है, इसलिए बिहार की जनता एक बार फिर से नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने लालू काल से निकाल कर बिहार में अमन-चैन कायम किया और पूरे प्रदेश में सड़कों, पुल-पुलिया का जाल बिछा दिया. उन्होंने कहा कि एनडीए के शासन काल में ही लोगों के घरों तक बिजली पहुंची.

तीन चरण में होंगे बिहार विधानसभा चुनाव
संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार की जनता जानती है कि उनका विकास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार में ही होगा. उन्होंने कहा कि जनता फिर से विकास करने वाली नीतीश सरकार को गद्दी पर बैठाना चाहती है. बता दें कि बिहार चुनाव 2020 तीन चरण में होने वाला है.

पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर, दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर और तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा. जबकि, मतों की गणना 10 नवंबर को होगी. पहले चरण के चुनाव में 16 जिले के 71 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे, जबकि 3 नवंबर को दूसरे चरण के लिए 17 जिले के 94 सीट और 7 नवंबर को तीसरे चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदान होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details