पटनाः कोरोना संकट के बीच अब बीजेपी कार्यालय में गतिविधियां बढ़ने लगी हैं. पार्टी कार्यालय में पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने खास बातचीत में कहा कि बीजेपी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए हमेशा तैयार है. वहीं, विपक्षी दलों के साथ सोनिया गांधी की बैठक पर उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी घोटालों से परेशान हैं, इसलिए ये बैठक हो रही है.
'बीजेपी चुनाव के लिए हमेशा तैयार'
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पांचों साल चुनाव की तैयारी करते हैं. चुनाव आयोग जब भी चुनाव की घोषणा करेगा, हम उसके लिए तैयार हैं. बीजेपी के संगठन का कार्य सालों भर चलता रहता है.
वहीं, विपक्ष के नेताओं के साथ सोनिया गांधी की बैठक पर उन्होंने कहा कि उनके जितने घोटाले निकल रहे हैं और इनके कोषाध्यक्ष पकड़े जा रहे हैं, उससे वो परेशान हैं. लोगों को घोटाले से बचाने के लिए इन्हें इकट्ठा करने की कोशिश हो रही है. विपक्ष की एकजुटता के सवाल पर संजय जायसवाल ने कहा कि सभी घोटालेबाज दल एक दूसरे को बचाने के लिए एक साथ आने की कोशिश कर रहे हैं.