पटनाः एनडीए में सीट शेयरिंग का मामले शुक्रवार को भी नहीं सुलझ सका. गठबंधन के सभी घटक दलों में बैठकों का दौर जारी है. इस बीच बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने दावा किया कि एनडीए में सब ठीक है और इसके सभी दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि दो दिनों में सीटों का मामला सुलझा लिया जाएगा.
'...अगर रामविलास पासवान होते स्वस्थ तो सुलझ गया होता NDA में सीट शेयरिंग का मामला' - bihar mahasamar
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा है कि अगर रामविलास पासवान की तबीयत ठीक रहते तो यह मामला सुलझ गया होता. उनका स्वास्थ ठीक नहीं है इसलिए उनसे ज्यादा बात नहीं हो पा रही है.
दो दिनों में हो जाएगा एनडीए में सीट शेयरिंग
मीडिया से बात करते हुए संजय जायसवाल ने कहा कि रामविलास पासवान की तबीयत ठीक रहते तो यह मामला सुलझ गया होता. उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है इसलिए उनसे ज्यादा बात नहीं हो पा रही है. फिर भी दो दिनों में एनडीए के घटक दलों के बीच सीटों का बंटवारा कर लिया जाएगा.
एनडीए के घटक दलों के बीच हो रही बातचीत
बीजेपी नेताओं की सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात नहीं हो पाने के सवाल पर जायसावाल ने कहा कि सभी पार्टी के नेताओं के बीच बातचीत हो रही है. एक बार सीट शेयरिंग का फार्मूला तय हो जाए, तब सभी साथ में मीडिया के सामने आकर इसकी घोषणा करेंगे.