बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चिराग के गुस्से की 'आग' में संजय जायसवाल ने डाला पानी, कहा- साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव - Bihar Assembly Elections

एनडीए में चिराग पासवान के बयान के बाद राजनीतिक घमासान मचा हुआ है. इसको लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि एनडीए एकजुट है. हम पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे.

संजय जायसवाल
एनडीए

By

Published : Jul 13, 2020, 7:45 AM IST

Updated : Jul 13, 2020, 8:35 AM IST

पटना: एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान के बयान के बाद बीजेपी और जदयू के नेताओं की ओर से कई तीखे बयान आए. यहां तक कि उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी ट्वीट कर तंज कसा. हालांकि अब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल डैमेज कंट्रोल में जुट गए हैं. प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उन्होंने दावा किया कि एनडीए अटूट है. हम लोग साथ मिलकर विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे और फिर सरकार बनाएंगे.

संजय जायसवाल ने एनडीए के घटक दलों में किसी तरह के आपसी विवाद होने की अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि एनडीए एकजुट है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि गठबंधन के तौर पर तीनों दलों की एकता पूरी तरह से अक्षुण्ण है. हम पूरी मजबूती से आगामी चुनाव एक साथ मिलकर लड़ेंगे. हमारे गठबंधन में लोकतंत्र है और सभी अपनी बातें विचार रखने के लिए स्वतंत्र हैं. लेकिन एनडीए के तीनों दलों के लिए जनता का विकास ही प्रमुख है. हमारी नीतियां जनता के इर्द-गिर्द ही तय होती है. इसलिए हमारे गठबंधन में न तो आपसी मतभेद हैं और न ही मनभेद है.

संजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

'विकास ही हमारी पहली प्राथमिकता'

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहले ही इस बात को साफ कर चुके हैं कि बिहार में तीनों दल एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. इसके बाद इस मुद्दे पर किसी तरह की चर्चा का कोई अर्थ नहीं निकलता है. गठबंधन के तौर पर हमारे तीनों दलों का ध्येय बिल्कुल साफ है. हमारे निर्णयों में एकरूपता है, जो हमारे गठबंधन की अंदरूनी एकता को दर्शाता है. बिहार का विकास ही हमारी पहली और आखरी प्राथमिकता है. बिहार में जब भी चुनाव होंगे, एनडीए के तीनों दल एक साथ मिलकर पूरी मजबूती से लड़ेंगे.

Last Updated : Jul 13, 2020, 8:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details