बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आरजेडी पर संजय जायसवाल का तंज, कहा- इस बार बनी सरकार तो तेजस्वी को करवाएंगे मैट्रिक पास - पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री रहे लालू औऱ राबड़ी के बेटे होने के बावजूद मैट्रिक पास नहीं कर सके. हमारी सरकार अगर बनी तो तेजस्वी को मैट्रिक पास करवाया जाएगा.

पटना:
पटना:

By

Published : Oct 30, 2020, 7:09 PM IST

पटना: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव लगातार अपनी चुनावी सभा में पढ़ाई, दवाई, कमाई की बात कर रहे हैं. इसको लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के राज में अगर कोई मैट्रिक पास नहीं कर पाया तो यह दुख की बात है.

तेजस्वी पर तंज
संजय जायसवाल ने कहा कि नीतीश कुमार के राज में छात्र-छात्राओं को साइकिल दी गई. जिससे छात्रों ने उत्साह के साथ पढ़ाई की और परीक्षाएं पास की. फिर ऐसे में दो मुख्यमंत्रियों के बेटे अगर मैट्रिक पास नहीं कर पाए दो यह दुख की बात तो जरूर है. लेकिन इस बार अगर एनडीए की सरकार बनी तो तेजस्वी यादव को मैट्रिक पास करवा दिया जाएगा.

देखें रिपोर्ट

संजय जायसवाल की बड़ी बातें

  • जो लोग बिहार में चरवाहा विद्यालय खुलवाते थे. आज वह शिक्षा की बात कर रहे हैं.
  • हमारी सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में कितने काम किए हैं, वह राज्य की जनता जानती है.
  • इस बार जब हमारी सरकार बनेगी तो तेजस्वी यादव को मैट्रिक पास करवा दिया जाएगा.
  • हमारी सरकार से हुई भूल, दो-दो मुख्यमंत्रियों के बेटे को मैट्रिक पास नहीं करवाया.
  • इस बार हम अपनी उस भूल को सुधार लेंगे हम अपने घोषणा पत्र में भी ये बात रखेंगे.

मुंगेर की घटना को बताया दुखद
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने मुंगेर की घटना को दुखद बताया और कहा कि यह घटना हमारे लिए प्रेस्टीज इश्यू की बात है. और इस घटना में जो भी दोषी होंगे उसे सजा दिलवाने का काम हमारी सरकार जरुर करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details