बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बिहार की स्थिति पाकिस्तान से भी बदतर..' संजय जायसवाल ने SHO नंद किशोर यादव की हत्या पर उठाए बड़े सवाल - SHO नंद किशोर यादव की हत्या

बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि बिहार की स्थिति पाकिस्तान से भी बदतर है. समस्तीपुर में पशु तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने पर SHO नंद किशोर यादव की हत्या को लेकर संजय जायसवाल ने सरकार पर बड़ा हमला किया है. वहीं जेडीयू ने पलटवार किया है.

situation in bihar is worse than pakistan
situation in bihar is worse than pakistan

By

Published : Aug 17, 2023, 2:37 PM IST

Updated : Aug 17, 2023, 2:53 PM IST

पटना:समस्तीपुर में एसएचओ नंदकिशोर यादव की हत्या मामले को लेकर बीजेपी, महागठबंधन सरकार पर हमलावर है. बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने बिहार के लॉ एंड आर्डर पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश में गौ तस्कर जारी है और अगर तस्करों के खिलाफ कोई आवाज उठाता है तो उसकी लाश ही दिखेगी फिर चाहे वो पुलिस अफसर हो या कोई भी हो. बिहार में पाकिस्तान से भी बुरे हालात बने हुए हैं.

पढ़ें- Bihar News: बिहार में अपराधियों का तांडव, दारोगा के चेहरे में मारी गोली, इलाज के दौरान पटना में मौत

बोले संजय जायसवाल- 'बिहार में पाकिस्तान से भी बुरे हालात': संजय जायसवाल ने इस दौरान बेतिया का मामला भी उठाया और कहा कि मेरे बेतिया में 15 अगस्त को पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाते हुए झंडा फहराया गया. छात्रों ने उसका विरोध किया कि आप झंडा क्यों लहरा रहे हैं? अब उन सभी छात्रों को जेल भेजने की तैयारी हो रही है.

"नाग पंचमी के दिन पश्चिम चंपारण में सभी घरों में लोग अपना झंडा बदलते हैं. लाल सरैया से अगर कोई आदमी महावीरी झंडा खरीदकर अपने घर जाता है तो उसकी अरेस्टिंग हो जा रही है. उसको जेल में बंद किया जा रहा है."-संजय जायसवाल, बीजेपी सांसद

'नीतीश कर रहे तुष्टिकरण की राजनीति':संजय जायसवाल ने कहा कि पूरे बिहार में ऐसे हालात बनते जा रहे हैं और नीतीश कुमार चुप्पी साधे हुए हैं. भारतीय जनता पार्टी जब इसको लेकर कोई बात उठाती है तो भाजपा को लेकर तरह-तरह की बातें महागठबंधन के नेता कहते हैं, लेकिन जो सच्चाई है वह सामने आ रहा है. किस तरह से बिहार के अंदर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लग रहे हैं, किस तरह से गौ तस्कर सीधा सीधी पुलिस वाले पर हमला कर देते हैं और खुलेआम गाय की तस्करी करते हैं, सीमांचल के क्षेत्र में ऐसी स्थिति बनी हुई है, जिसके बारे में कई बार हम लोग चर्चा कर चुके हैं.

"हम यह कहने से कभी भी परहेज नहीं करेंगे कि बिहार में नीतीश कुमार तुष्टीकरण की राजनीति कर रहे हैं और बिहार की स्थिति पाकिस्तान से भी बदतर हो गयी है."-संजय जायसवाल, बीजेपी सांसद

JDU नेताओं की तीखी प्रतिक्रिया: बीजेपी के सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बिहार में आपराधिक घटनाओं की तुलना पाकिस्तान से की है. बिहार की तुलना पाकिस्तान से किए जाने पर जदयू नेता ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. जदयू मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा मध्य प्रदेश में आईपीएस की हत्या कर दी जाती है तो उसको अमेरिका मान लिया जाए, जहां बीजेपी का शासन है.पाकिस्तान की चर्चा कर रहे हैं लेकिन 2024 के बाद नेपाल जाना होगा. पाकिस्तान की बात क्यों करते हैं? आरएसएस तो अखंड भारत की बात करता है. इसमें पाकिस्तान श्रीलंका बांग्लादेश सब है. हम आरएसएस के संघचालक से आग्रह करेंगे इनको लाठी दीजिए और ज्ञान दीजिए.

संजय जायसवाल रोग का इलाज करने वाले डॉक्टर नहीं है, लेकिन पॉलिटिकल डॉक्टर बनना चाहते हैं. हम चुनौती देते हैं कि संजय जायसवाल अमित शाह का जो विभाग है, उसके नेशनल क्राइम ब्यूरो के आंकड़े और बिहार क्राइम ब्यूरो के बेतिया के आंकड़े के साथ हमारे वार्ड सदस्य के साथ ही चर्चा कर लें, उन्हें पता चल जाएगा.-नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू

संजय जायसवाल का दिमागी संतुलन गड़बड़ा गया है. उनको तुलना भी करना था तो किसी राज्य से करते लेकिन पाकिस्तान से कर रहे हैं. आखिर बीजेपी के लोगों को पाकिस्तान से प्रेम क्यों है?- मदन सहनी, समाज कल्याण मंत्री, बिहार

SHO हत्याकांड:बता दें कि समस्तीपुर के मोहनपुर ओपी के थानाध्यक्ष नंद किशोर यादव को 14 अगस्त के दिन पशु तस्करों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. उनके सिर में गोली लगी थी. एसएचओ को तब गोली लगी जब वे पशु तस्करों की गाड़ी रोकने की कोशिश कर रहे थे.

बेतिया में लगे थे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे: वहीं 77 वें स्वतंत्रता दिवस पर बिहार के बेतिया में ध्वाजारोहण के दौरान कुछ शरारती तत्वों ने हुड़दंग मचाया था. भीड़ के बीच में से कुछ युवाओं ने पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए थे. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अबतक कई लोगों को गिरफ्तार किया है.

Last Updated : Aug 17, 2023, 2:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details