पटना:आरसीपी सिंहके जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद उन्हें बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बधाई दी है. संजय जायसवाल ने कहा कि उनके नेतृत्व में एनडीए गठबंधन मजबूत होगा.
आरसीपी सिंह के नेतृत्व में NDA गठबंधन होगा मजबूत: संजय जायसवाल - RCP Singh president of JDU
नीतीश कुमार ने जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष पद छोड़ दिया है. जिसके बाद राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह की ताजपोशी राष्ट्रीय अध्यक्ष के रुप में हो चुकी है. बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने आरसीपी सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई दी है.
'बिहार में एनडीए और मजबूत होगा'
संजय जायसवाल ने कहा कि आरसीपी सिंह लंबे समय से पार्टी का काम देख रहे हैं. व्यक्तिगत तौर पर मुझसे उनके अच्छे रिश्ते हैं. आरसीपी सिंह एक कुशल संगठनकर्ता है, उनके नेतृत्व में बिहार में एनडीए और मजबूत होगा.
कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया फैसला
बिहार में रविवार का दिन जेडीयू के लिए बड़ा बन गया. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कार्यकारिणी की बैठक में ये फैसला लिया कि उनकी जगह अब आरसीपी सिंह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे. बैठक में शामिल सभी नेताओं ने सर्वसम्मति से इसे स्वीकार किया. वहीं, आरसीपी सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने के बाद कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखने को मिला.