पटना:बिहार में नगर निकाय चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है. आचार संहिता के दौरान कई कार्यक्रमों का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया. ये आरोप भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने (Sanjay Jaiswal allegation on Nitish) लगाये हैं. भाजपा ने चुनाव आयोग से आचार संहिता उल्लंघन मामले में नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और संबंधित विभाग के सचिव और प्रधान सचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.
इसे भी पढ़ेंः बिहार में नगर निकाय चुनाव की घोषणा : 18 और 28 दिसंबर को मतदान
'आचार संहिता के दौरान ही नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने राजगीर और फिर गया में उद्घाटन शिलान्यास किए जो खुल्लम-खुल्ला आचार संहिता का उल्लंघन है. उन्होंने कहा कि आचार संहिता उल्लंघन मामले में नीतीश कुमार, तेजस्वी समेत तमाम संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए'-संजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा
आचार संहिता का उल्लंघनः भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आचार संहिता के दौरान ही नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने राजगीर और फिर गया में उद्घाटन शिलान्यास किए जो खुल्लम-खुल्ला आचार संहिता का उल्लंघन है. उन्होंने कहा कि आचार संहिता उल्लंघन मामले में नीतीश कुमार, तेजस्वी समेत तमाम संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, नहीं तो हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारे विधायकों को शहर में या नगर में उद्घाटन और शिलान्यास को लेकर रोका जाता है. आचार संहिता का हवाला दिया जाता है.