बिहार

bihar

ETV Bharat / state

झारखंड में पार्टी की हार के बाद बीजेपी प्रदेश इकाई करेगी समीक्षा- संजय जयसवाल

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को गलत मुद्दा बनाकर महागठबंधन के नेताओं ने झारखंड में प्रचार किया. जिसके बाद जनता ने कांग्रेस की बातों में आकर महागठबंधन को वोट दिया और बीजेपी की हार हो गई.

patna
बीजेपी नेता

By

Published : Dec 24, 2019, 5:04 PM IST

Updated : Dec 24, 2019, 9:08 PM IST

पटना: झारखंड में बीजेपी की करारी हार के बाद बिहार की राजनीति में एक बार फिर से गर्माहट आ गई है. चुनाव परिणामों के बाद से विपक्षी दल लगातार बीजेपी की हार पर निशाना साध रहे हैं. ऐसे में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि गलत प्रचार के चलते झारखंड में बीजेपी की हार हुई है. साथ ही कहा कि पार्टी इस हार की समीक्षा करेगी.

बीजेपी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को गलत मुद्दा बनाकर महागठबंधन के नेताओं ने झारखंड में प्रचार किया. जिसके बाद जनता ने कांग्रेस की बातों में आकर महागठबंधन को वोट दिया और बीजेपी की हार हो गई. संजय जायसवाल ने कहा कांग्रेस देशभर में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर प्रचार-प्रसार कर रही है. जिससे लोग सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'गलत प्रचार के चलते हुई हार'
झारखंड में बीजेपी के हार पर प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि झारखंड में रघुवर दास के नेतृत्व में 5 साल तक अच्छा काम हुआ है. बीजेपी झारखंड का विकास चाहती थी और लगातार इसके लिए काम भी कर रही थी. लेकिन विपक्ष के गलत प्रचार के चलते यह हार हुई है. बता दें कि झारखंड विधानसभा के 5 चरणों में हुए चुनाव का रिजल्ट 23 दिसंबर को आया. जिसमें बीजेपी की करारी हार हुई है. बता दें कि झारखंड में महागठबंधन ने जीत दर्ज की है.

Last Updated : Dec 24, 2019, 9:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details