पटना: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने महाराष्ट्र में बीजेपी के बहुमत होने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि 30 नवंबर को बीजेपी बहुमत प्राप्त कर अपनी सरकार बनायेगी. इसके बाद ही देवेंद्र फडणवीस सीएम पद की शपथ लेंगे और महाराष्ट्र का फैसला सब देखेंगे.
राजनीतिक उठापटक पर बोले संजय जायसवाल
दरअसल, महाराष्ट्र में लगभग एक महीने से चली आ रही राजनीतिक उठापटक के बीच शनिवार को बीजेपी ने एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बना ली. वहीं, देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ भी ले लिया. जिसके खिलाफ रविवार को महाराष्ट्र की विपक्षी पार्टी ने कोर्ट में जाकर राज्यपाल के फैसले के खिलाफ अपील की है.
बीजेपी करेगी बहुमत साबित- जायसवाल
बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा है कि महाराष्ट्र में तो बीजेपी की ही सरकार बनेगी और महाराष्ट्र की जनता ने भी बीजेपी को ही वोट दिया था. लेकिन शिवसेना के जिद्द के कारण लगभग एक महीने से सियासी ड्रामेबाजी चल रही है. उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने जो भी फैसला लिया है, वह जनता के हित में है और बीजेपी 30 नवंबर को बहुमत भी साबित कर लेगी.
महाराष्ट्र उठापटक पर बोले संजय जायसवाल कोर्ट जाना सबका अधिकार
संजय जायसवाल ने कहा कि हर किसी के पास कोर्ट जाने का अधिकार है. लेकिन राज्यपाल का जो भी फैसला था वह पूर्णत सही था और जो भी उन्हें डॉक्यूमेंट मिले हैं उसी पर फैसला आधारित है. इसलिए आने वाले समय में भी देवेंद्र फडणवीस ही बहुमत साबित भी करेंगे.
30 नवंबर तक बहुमत साबित करने का समय
बता दें कि शनिवार को बीजेपी ने एनसीपी के साथ मिलकर बहुमत साबित किया था. जिसके बाद देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और एनसीपी के नेता अजीत पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इसके बाद ही महाराष्ट्र के विपक्षी पार्टी ने कोर्ट में राज्यपाल के विरोध में अपील दायर की है. वहीं, राज्यपाल ने बीजेपी को 30 नवंबर तक बहुमत साबित करने का मौका दिया है.