बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'सनातन धर्म को खत्म करने के लिए बना INDIA गठबंधन', उदयनिधि स्टालिन के बयान पर भड़के संजय जायसवाल - Sanatana Dharma

तमिलनाडु सरकार के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के 'डेंगू-मलेरिया की तरह सनातन' वाले बयान पर सियासत गरमा गई है. बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने बयान की निंदा करते हुए कहा कि क्या सनातन को खत्म करने के लिए ही इंडिया गठबंधन बना है.

बीजेपी नेता संजय साजसवाल
बीजेपी नेता संजय साजसवाल

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 3, 2023, 1:58 PM IST

बीजेपी सांसद संजय जायसवाल

पटना:तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और प्रदेश सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को लेकर बयान दिया है. उनके इस बयान पर बिहार में सियासत तेज हो गई है. बिहार बीजेपी के नेता और सांसद संजय जायसवाल ने कहा है कि इंडिया गठबंधन के लोग अब सीधा-सीधा सनातन धर्म को लेकर बात करने लगे हैं. अब समझ लीजिए कि पूरे देश में विपक्षी दल क्यों एकजुट हुए हैं, यह भी जनता समझ रही है.

ये भी पढ़ें- Politics Over Sanatana : उदयनिधि स्टालिन की टिप्पणी पर भड़के अमित मालवीय, कहा- यह 80% आबादी के नरसंहार का आह्वान

"तमिलनाडु के मंत्री उदय निधि स्टालिन ने सनातन धर्म को लेकर जो बात कही है. वह कहीं से भी उचित नहीं है. सनातन धर्म को खत्म करना भारत में संभव नहीं है. सालों तक अंग्रेज ने भारत पर राज किया. सनातन धर्म नहीं खत्म हुआ, उसके बाद मुगलों ने भी कोशिश की. तलवार के बल पर सनातन धर्म को खत्म कर दिया जाए, लेकिन मुगल भी सनातन धर्म को खत्म नहीं कर पाए. अब इंडिया गठबंधन के लोग सनातन धर्म को लेकर कुछ से कुछ बोल रहे हैं. जनता देख रही कि किस तरह से सनातन धर्म पर लगातार प्रहार किया जा रहा है."- संजय जायसवाल, बीजेपी सांसद

तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे इंडिया गठबंधन के लोग:संजय जायसवाल ने कहा कि इंडिया गठबंधन के लोग तुष्टिकरण की राजनीति के कारण ऐसा कर रहे हैं लेकिन उन्हें पता नहीं है कि सनातन धर्म क्या है, कितने लोग इस धर्म को मानते हैं. यह भी विपक्षी दलों के नेता भूल गए हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि सनातन धर्म भारत में बहुसंख्यक है और उसको खत्म नहीं किया जा सकता है. जब अंग्रेजों ने या मुगलों ने इसको नहीं खत्म कर सका तो फिर इन लोगों के पास इतनी ताकत कहां कि सनातन धर्म को वह खत्म कर सकें.

"अब इंडिया गठबंधन की मंशा सामने आ गई है. जिस तरह से तमिलनाडु के मंत्री ने सनातन धर्म को डेंगू और मलेरिया के तरह बताया है, उससे सब कुछ साफ हो गया है कि पूरे देश में यह लोग तुष्टिकरण की राजनीति करके सनातन धर्म को खत्म करना चाहते हैं लेकिन इन्हें याद रखना चाहिए कि यह ऐसा धर्म है जिसे कहीं से भी कभी भी खत्म नहीं किया जा सकता है. इसके रक्षा के लिए बहुसंख्यक समाज जब एकजुट होंगे तो फिर ऐसे बयान देने वाले लोगों को मुंहतोड़ जवाब मिलेगा."- संजय जायसवाल, बीजेपी सांसद

ABOUT THE AUTHOR

...view details