पटनाः बिहार विधानसभा परिसर में प्रदेश के (Jivesh Mishra Car Stopped In Assembly) श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा की गाड़ी रोकी गई. इसके बाद यह मामला तूल पकड़ रहा है. इसे लेकर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट लिख बिहार के अफसरों पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि बिहार में पब्लिक सर्वेंट जनता के सेवक के बदले राजतंत्र की तरह व्यवहार करते हैं.
इसे भी पढ़ें- विधानसभा में गाड़ी रोकने पर भड़के मंत्री जीवेश मिश्रा, कहा- 'DM-SP बड़ा या मंत्री, तय करे सरकार'
संजय जायसवाल का फेसबुक पोस्ट...
"मंत्री जीवेश मिश्रा जी के साथ विधानसभा प्रांगण में जो भी घटना घटी है, उस पर मुझे पूरा विश्वास है की विधानसभा अध्यक्ष अवश्य ही संज्ञान लेंगे. मुख्य सचिव द्वारा यह कहा जाता है कि जनप्रतिनिधियों का सम्मान जिलाधिकारी और आरक्षी अधीक्षक को करना है. पर जो अफसर सामान्य शिष्टाचार का भी पालन नहीं करते हैं, उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती है.
आईएएस और आईपीएस अधिकारी पूरे भारत में जनता एवं जनप्रतिनिधियों के साथ हर तरह के शिष्टाचार का पालन करते हैं पर बिहार में कुछ अफसर पब्लिक सर्वेंट अर्थात जनता के सेवक के बदले राजतंत्र की तरह व्यवहार करते हैं. कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री जी ने भी आईपीएस प्रशिक्षुओं को यह बताया था कि उनका व्यवहार जनता एवं जनप्रतिनिधियों के प्रति कैसा होना चाहिए."