बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश जी के आश्रम निर्माण में पूर्ण सहयोग देगी भाजपा: संजय जायसवाल

संजय जायसवाल ( BJP State President Sanjay Jaiswal ) ने शिवानंद तिवारी के आश्रम पर दिए बयान पर कहा है कि राजद साथ दे ना दे लेकिन भाजपा 2025 में दो तिहाई बहुमत के साथ सत्ता में आने के बाद भी नीतीश कुमार के आश्रम का ख्याल पूर्ण रूप से रखेगी. पढ़ें..

sanjay jaiswal on shivanand tiwari
sanjay jaiswal on shivanand tiwari

By

Published : Sep 22, 2022, 6:11 PM IST

पटना: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ( Sanjay Jaiswal On Shivanand Tiwari ) ने आश्रम प्रकरण (Shivanand Tiwari Ashram Statement) पर कहा कि शिवानंद तिवारी जी ने नीतीश जी के भविष्य को लेकर राजद के प्लान का खुलासा कर दिया है. राजद-जदयू के आपसी ‘प्रेम और वफादारी’ का ‘इतिहास’ देखते हुए यह तय है कि 2024 के बाद नीतीश जी ( Sanjay Jaiswal On CM Nitish Kumar) के पास आश्रम में धूनी रमाने के अलावा कोई अन्य काम नहीं बचने वाला. बहरहाल नीतीश जी के आश्रम निर्माण में राजद साथ दे या न दे, भाजपा 2025 में दो तिहाई बहुमत के साथ सत्ता में आने के बाद भी उनके आश्रम का ख्याल पूर्ण रूप से रखेगी.

पढ़ें- शिवानंद तिवारी बोले- नीतीश जी आश्रम खोलने से पहले तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाइए

संजय जायसवाल का सीएम नीतीश पर तंज:संजय जायसवाल ने कहा कि पीएम बनने के फेर में नीतीश जी भले ही राजद-कांग्रेस के समक्ष घुटने टेक चुके हों लेकिन इसने उनके कार्यकर्ताओं को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है. दशकों तक राजद की लाठी और गाली खा-खाकर संघर्ष करने वाले उनके कार्यकर्ताओं को आज अपने नेतृत्व पर लज्जा आ रही होगी.

"जदयू के जमीनी कार्यकर्ताओं को आज जनता के सामने जाने मे भी शर्म आ रही होगी. उसपर से नीतीश जी ने तेजस्वी को उत्तराधिकारी मान कर जिस तरह से राजद में विलय के संकेत दिए हैं, उससे उनके कार्यकर्ताओं के साथ हमारी पूरी सहानुभूति है."-संजय जायसवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

'सीएम नीतीश अपनी ‘अंतरात्मा’ को मार चुके हैं': डॉ जायसवाल ने कहा कि पीएम बनने के लिए नीतीश जी भले ही अपनी ‘अंतरात्मा’ को मार चुके हैं, लेकिन उनके अधिकांश नेताओं का 'आत्मसम्मान' अभी भी जिंदा है. इनका जमीर कभी भी तेजस्वी को अपना नेता नहीं मान सकता. जदयू के ऐसे सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं को हमारा निमंत्रण है कि कल पूर्णिया में आयोजित माननीय गृहमंत्री अमित शाह जी की विशाल जनसभा में अवश्य आयें. भाजपा विचारधारा पर बनी हुई और कार्यकर्ताओं की पार्टी है. दशकों तक कंधे से कंधा मिलाकर काम करने के कारण जदयू के कार्यकर्ताओं का दर्द हमसे बेहतर कोई और नहीं समझ सकता. इस जनसभा में उन सभी का मान-सम्मान पहले के समान ही बरकरार रहेगा.

क्या कहा था शिवानंद तिवारी ने?: शिवानंद तिवारी ने कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को राजनीति का आश्रम खोलें और उसमें नेताओं को प्रशिक्षण दें, लेकिन उससे पहले 2025 में तेजस्वी को मुख्यमंत्री बना दें. शिवानंद तिवारी के इस बयान जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि नीतीश जी अभी आश्रम खोलने वाले नहीं हैं. राजद कार्यालय में आयोजित पार्टी की मीटिंग में शिवानंद तिवारी ने ये बयान दिया था.


ABOUT THE AUTHOR

...view details