गंगा नदी परिवहन योजना पर केंद्र और राज्य में ठनी पटनाःबिहार मेंगंगा नदी परिवहन योजना की शुरुआत को लेकर केंद्र और राज्य में ठन गई है. जदयू ने परिवहन योजना को लेकर आपत्ति जताई है और पार्टी की ओर से कहा गया है कि योजना लूट का जरिया है. दरअसल केंद्र सरकार बिहार में जल मार्ग परिवहन व्यवस्था शुरू करना चाहती है. बनारस से हल्दिया तक जहाज चलाने की योजना है. केंद्र की इस योजना को बिहार सरकार का समर्थन नहीं मिल पा रहा है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह(JDU National President Lalan Singh) ने कहा है कि केंद्र कि ये योजना लूट का जरिया है. जदयू के स्टैंड पर भाजपा ने भी तीखे वार किए हैं.
ये भी पढ़ेंःनदी में जल परिवहन पैसे की फिजूलखर्ची.. केंद्र सरकार सिर्फ कागजों पर बनाती है योजनाएं : ललन सिंह
संजय जायसवाल का ललन सिंह पर वारःललन सिंह के स्टैंड पर भाजपा ने तीखे वार किए हैं. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा है कि जदयू बिहार विरोधी पार्टी है, जब भी बिहार के विकास की बात आती है तो जदयू नेता विरोध करने लगते हैं. संजय जायसवाल ने तंज कसते हुए कहा कि पहले बड़े भाई ने बिहार को बर्बाद किया और अब छोटे भाई भी उसी रास्ते पर हैं, ललन सिंह बिहार के विकास में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं.
ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जदयू 'सफल नहीं हो पाएगी योजना':आपको बता दें किजदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा था कि इस योजना से गंगा में बड़े पैमाने पर गाद जमा होगी. हर साल इस गाद को साफ किया जाएगा और फिर बाढ़ आएगी तो उसमें काफी मात्रा में गाद जमा हो जाएगी. उसमें लाखों सरकारी रुपये खर्चे होगें. ये योजना किसी भी तरीके से सफल होने वाला नहीं है. जो गंगा नदी पर जहाज चलाने की बात कर रहे हैं वह जनता के पैसे की लूट कर रहे हैं. ललन सिंह ने कहा कि जब वो जल संसाधन मंत्री थे, तब उन्होंने गंगा के निर्मल प्रवाह को लेकर दो सेमिनार करवाया था. जिसमें ये बात निकल कर सामने आई थी कि गंगा नदी में गाद भरा हुआ है. केंद्र सरकार ने जो कमेटी बनाई थी, उसकी रिपोर्ट भी आ गई है.