बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गंगा नदी परिवहन योजना पर केंद्र और राज्य में ठनी, बोले संजय जायसवाल- JDU बिहार विरोधी - गंगा नदी परिवहन योजना पर केंद्र और राज्य में ठनी

Patna News जब से बिहार में नीतीश कुमार महागठबंधन में शामिल हुए हैं, तब से केंद्र और बिहार सरकार के बीच सामंजस्य नहीं बन पा रहा है. जाहिर है बीजेपी से अलग होने के बाद ये होना काफी मुश्किल है. बीजेपी और जेडीयू नेता आए दिन एक-दूसरे पर हमला बोलने में लगे हुए हैं. अब गंगा नदी परिवहन योजना (Water Transport In Ganga River) को लेकर भी दोनों पार्टियां आमने-सामने आ गईं हैं.

ललन सिंह और संजय जायसवाल
ललन सिंह और संजय जायसवाल

By

Published : Jan 11, 2023, 8:19 AM IST

Updated : Jan 11, 2023, 12:14 PM IST

गंगा नदी परिवहन योजना पर केंद्र और राज्य में ठनी

पटनाःबिहार मेंगंगा नदी परिवहन योजना की शुरुआत को लेकर केंद्र और राज्य में ठन गई है. जदयू ने परिवहन योजना को लेकर आपत्ति जताई है और पार्टी की ओर से कहा गया है कि योजना लूट का जरिया है. दरअसल केंद्र सरकार बिहार में जल मार्ग परिवहन व्यवस्था शुरू करना चाहती है. बनारस से हल्दिया तक जहाज चलाने की योजना है. केंद्र की इस योजना को बिहार सरकार का समर्थन नहीं मिल पा रहा है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह(JDU National President Lalan Singh) ने कहा है कि केंद्र कि ये योजना लूट का जरिया है. जदयू के स्टैंड पर भाजपा ने भी तीखे वार किए हैं.

ये भी पढ़ेंःनदी में जल परिवहन पैसे की फिजूलखर्ची.. केंद्र सरकार सिर्फ कागजों पर बनाती है योजनाएं : ललन सिंह

संजय जायसवाल का ललन सिंह पर वारःललन सिंह के स्टैंड पर भाजपा ने तीखे वार किए हैं. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा है कि जदयू बिहार विरोधी पार्टी है, जब भी बिहार के विकास की बात आती है तो जदयू नेता विरोध करने लगते हैं. संजय जायसवाल ने तंज कसते हुए कहा कि पहले बड़े भाई ने बिहार को बर्बाद किया और अब छोटे भाई भी उसी रास्ते पर हैं, ललन सिंह बिहार के विकास में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं.

ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जदयू

'सफल नहीं हो पाएगी योजना':आपको बता दें किजदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा था कि इस योजना से गंगा में बड़े पैमाने पर गाद जमा होगी. हर साल इस गाद को साफ किया जाएगा और फिर बाढ़ आएगी तो उसमें काफी मात्रा में गाद जमा हो जाएगी. उसमें लाखों सरकारी रुपये खर्चे होगें. ये योजना किसी भी तरीके से सफल होने वाला नहीं है. जो गंगा नदी पर जहाज चलाने की बात कर रहे हैं वह जनता के पैसे की लूट कर रहे हैं. ललन सिंह ने कहा कि जब वो जल संसाधन मंत्री थे, तब उन्होंने गंगा के निर्मल प्रवाह को लेकर दो सेमिनार करवाया था. जिसमें ये बात निकल कर सामने आई थी कि गंगा नदी में गाद भरा हुआ है. केंद्र सरकार ने जो कमेटी बनाई थी, उसकी रिपोर्ट भी आ गई है.

Last Updated : Jan 11, 2023, 12:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details