पटनाःअरवल से बीजेपी के पूर्व विधायक चितरंजन सिंह के परिजनों की लगातार हुई हत्या से बिहार की सियासत गरमा गई है. डेढ़ महीने के अंतराल में बीजेपी के पूर्व विधायक के चार परिजनों को मौत के घाट उतार दिया गया. इन तमाम घटनाओं से चितरंजन सिंह आहत हैं और नीतीश सरकार पर कई सवाल खड़े कर रहे हैं. इस बीच संजय जायसवाल ने मसौढ़ी में चितरंजन सिंह से मुलाकात (Sanjay Jaiswal Met Former MLA Chittaranjan Singh) की. चितरंजन से उनके पैतृक आवास नीमा में मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से पूर्व विधायक की सुरक्षा को लेकर जरूर बात करेंगे.
ये भी पढ़ेंःBJP के पूर्व MLA के दो सगे भाइयों के हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, पांडव गिरोह का 1 सदस्य गिरफ्तार
संजय जायसवाल ने की चितरंजन सिंह से मुलाकात: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल ने बीजेपी के पूर्व विधायक चितरंजन सिंह से उनके पैतृक आवास नीमा में मुलाकात की. इससे पहले पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव भी उनसे मिलने पहुंचे थे. उन्होंने भी एसएसपी से बात कर जल्द ही मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी और पूर्व विधायक की सुरक्षा की मांग की है. उधर ईटीवी भारत से फोन पर बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि बीजेपी के पूर्व विधायक चितरंजन सिंह फिलहाल राष्ट्रीय परिषद के सदस्य हैं और प्रदेश मंत्री भी रहे हैं. पार्टी के कद्दावर नेता के कारण हम सभी इस घटना से आहत हैं. मुख्यमंत्री से इस पूरे विषय पर बात करेंगे और मुख्य सरगना की गिरफ्तार की भी मांग करेंगे.
ये भी पढ़ें-एक महीने में पूर्व BJP विधायक के 4 परिजनों की हत्या, 26 अप्रैल को चाचा और चचेरे भाई का हुआ था मर्डर