बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'योगी मॉडल बिना क्राइम कंट्रोल नहीं हो सकता', भाइयों की मौत से आहत BJP के पूर्व MLA ने संजय जायसवाल से की मांग - etv bharat news

बीजेपी के पूर्व विधायक चितरंजन सिंह (former MLA Chittaranjan Singh) अपने परिजनों की लगातार हो रही हत्या से आक्रोशित हैं और नीतीश सरकार पर गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब मैं पूर्व विधायक और बीजेपी राष्ट्रीय परिषद का सदस्य होकर सुरक्षित नहीं हूं तो आम जनता का क्या हाल होगा.

संजय जयसवाल ने मसौढ़ी में की चितरंजन सिंह से मुलाकात
संजय जयसवाल ने मसौढ़ी में की चितरंजन सिंह से मुलाकात

By

Published : Jun 4, 2022, 8:04 AM IST

Updated : Jun 4, 2022, 10:37 AM IST

पटनाःअरवल से बीजेपी के पूर्व विधायक चितरंजन सिंह के परिजनों की लगातार हुई हत्या से बिहार की सियासत गरमा गई है. डेढ़ महीने के अंतराल में बीजेपी के पूर्व विधायक के चार परिजनों को मौत के घाट उतार दिया गया. इन तमाम घटनाओं से चितरंजन सिंह आहत हैं और नीतीश सरकार पर कई सवाल खड़े कर रहे हैं. इस बीच संजय जायसवाल ने मसौढ़ी में चितरंजन सिंह से मुलाकात (Sanjay Jaiswal Met Former MLA Chittaranjan Singh) की. चितरंजन से उनके पैतृक आवास नीमा में मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से पूर्व विधायक की सुरक्षा को लेकर जरूर बात करेंगे.

ये भी पढ़ेंःBJP के पूर्व MLA के दो सगे भाइयों के हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, पांडव गिरोह का 1 सदस्य गिरफ्तार

संजय जायसवाल ने की चितरंजन सिंह से मुलाकात: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल ने बीजेपी के पूर्व विधायक चितरंजन सिंह से उनके पैतृक आवास नीमा में मुलाकात की. इससे पहले पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव भी उनसे मिलने पहुंचे थे. उन्होंने भी एसएसपी से बात कर जल्द ही मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी और पूर्व विधायक की सुरक्षा की मांग की है. उधर ईटीवी भारत से फोन पर बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि बीजेपी के पूर्व विधायक चितरंजन सिंह फिलहाल राष्ट्रीय परिषद के सदस्य हैं और प्रदेश मंत्री भी रहे हैं. पार्टी के कद्दावर नेता के कारण हम सभी इस घटना से आहत हैं. मुख्यमंत्री से इस पूरे विषय पर बात करेंगे और मुख्य सरगना की गिरफ्तार की भी मांग करेंगे.

ये भी पढ़ें-एक महीने में पूर्व BJP विधायक के 4 परिजनों की हत्या, 26 अप्रैल को चाचा और चचेरे भाई का हुआ था मर्डर

'डेढ़ महीने हो गए हैं. इसके बावजूद अभी तक पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है, अभी तक मुख्य आरोपी संजय सिंह फरार चल रहा है, अभी तक कुर्की वारंट नहीं निकाल पाया है. लगातार हत्याएं हो रही हैं, ऐसे में अब टारगेट सिर्फ हम बचे हैं कभी भी हमारी हत्या हो सकती है. बिहार में जब तक योगी मॉडल लागू नहीं होगा क्राइम पर कंट्रोल नहीं पाया जा सकता है. हमारे परिवार वालों की लगातार हत्या हो रही है. पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है. पुलिस प्रशासन फेल है'- चितरंजन सिंह, पूर्व विधायक, बीजेपी

चितरंजन सिंह के 4 परिवार वालों की हत्या: आपको बता दें कि पिछले डेढ़ महीने के अंतराल में बीजेपी के पूर्व विधायक चितरंजन सिंह के 4 परिवार वालों की हत्या कर दी गई है. एक महीना पहले जहानाबाद और मसौढ़ी में उनके परिवार के दो लोगों की गोली मारकर हत्या की गई थी, वहीं बीते दिन पटना के पत्रकार नगर में दो भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिसके पीछे सिर्फ एक ही शख्स संजय कुमार का नाम सामने आया है, जो पांडव गिरोह का सरगना है. मुख्य आरोपी इसे ही बनाया गया है. फिलहाल इसमें अब तक 2 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, मुख्य सरगना अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. इस पूरी घटना से सियासत गर्म हो चुकी है. बीजेपी नेता नीतीश सरकार और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. बीजेपी के पूर्व विधायक चितरंजन सिंह ने पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल उठाया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP



Last Updated : Jun 4, 2022, 10:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details