बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'मखाना की ब्रांडिंग बिहार के लिए वरदान, दूर होगी किसानों की बदहाली' - मखाना उत्पादकों को पहली बार मिली तरजीह

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा आज घोषित ये पैकेज खेती-किसानी की दशा और दिशा दोनों को बदलकर रख देने वाला है. इससे न केवल पलायन पर रोक लगेगी बल्कि कृषि क्षेत्र में रोजगार के नये अवसर भी खुलेंगे. किसानों और गांवों के आत्मनिर्भर होने पर ही आत्मनिर्भर भारत का संकल्प पूर्ण हो सकेगा.

patna
patna

By

Published : May 15, 2020, 9:09 PM IST

पटना: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज आत्मनिर्भर भारत अभियान पैकेज के तहत की गई घोषणाओं को बिहार के किसानों के हित में बताते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने वित्त मंत्री का आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री जी के संकल्प के तहत आज की गई घोषणाएं किसानों के जीवन में नया अध्याय जोड़ने वाली है.

डॉ. जायसवाल ने कहा कि आज के पैकेज में माइक्रो फूड एंटरप्राइजेज के फॉर्मलाइजेशन के लिए 10 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाने का ऐलान किया गया है. जिसके तहत देश के अलग-अलग हिस्सों के उत्पादों को ब्रांड बनाया जाएगा. इसमें बिहार का मखाना भी शामिल है. सरकार की ये अकेली घोषणा ही बिहार के मखाना उत्पादन और इसके व्यवसाय से जुड़े लाखों लोगों की किस्मत बदलने वाली है. देश के इतिहास में ये पहली बार हुआ है जब बिहार के मखाना उत्पादकों को इतनी तरजीह दी गई है.

डॉ संजय जायसवाल

'मखाना की ब्रांडिंग बिहार के लिए वरदान'
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा विशेष आर्थिक पैकेज के तीसरे फेज की घोषणा का स्वागत किया है. श्री पांडेय ने इसके लिए वित्त मंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि तीसरे फेज में किसानों के लिए 8 बड़े ऐलान किसानों की बदहाली को दूर करेगा. दूसरी ओर बिहार में मखाना की ब्रांडिंग और कलस्टर बनाने की घोषणा को बिहार के लिए वरदान बताते हुए मंगल पांडेय ने कहा कि इससे मखाना उद्योग में जान आयेगी. किसानों के लिए भंडारण की कमी और मूल्यसंवर्द्धन के अवसरों की कमी को पूरा करने के लिए कृषि क्षेत्र में 1 लाख करोड़ रूपये का पैकेज किसानों के लिए संजीवनी का काम करेगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'बिहार को मिलेगा विशेष लाभ'
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि कोरोना संकट से कृषि प्रक्षेत्र को उबारने के बाद शुक्रवार को उसके सहयोगी प्रक्षेत्रों के लिए 20 लाख करोड़ के पैकेज के तहत गई एक लाख करोड़ की घोषणा से बिहार में भी आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने के साथ शहद, सब्जी, मछली, दूध उत्पादन, स्थानीय उपज और औषधीय खेती को बढ़ावा देने व पशुओं के शत-प्रतिशत टीकारण अभियान को सफलता मिलेगी. उन्होंने कहा कि 10 हजार करोड़ से माइक्रो फूड इंटरप्राइजेज को बढ़ा देने की घोषणा से पूरे विश्व का 80 प्रतिशत मखाना उत्पादन करके प्रथम स्थान पर रहने वाले बिहार को विशष लाभ मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details