पटना: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बेगूसराय की घटना को लेकर मुख्यमंत्री काे जिम्मेवार ठहराया है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि मृतक के परिजन को एक करोड़ की सहायता राशि दी जाय (Sanjay Jaiswal on Begusarai Firing). घायलाें को भी मुआवजा दिया जाय. उन्हाेंने कहा कि बेगूसराय में जो गोलीबारी की घटना हुई वह पहले बिहार में कभी नहीं हुई. गुंडे अपने वर्चस्व बनाने के लिए इस तरह की कार्रवाई कर रहे हैं. बीजेपी इस मामले को लेकर चुप नहीं बैठने वाली है. बिहार में अब जंगल राज नहीं, नीतीश कुमार का गुंडा राज है, जहां हर गुंडा राजा बन गया है.
इसे भी पढ़ेंःबेगूसराय गोलीकांड : जेडीयू बोली- जल्द सलाखों के पीछे होंगे अपराधी
सरकार में थे तब भी सवाल उठाते थेः संजय जायसवाल ने कहा कि बीजेपी मजबूत विपक्ष है. ऐसे मामले जो कि जनहित से जुड़े हुए हैं उस पर हम लोग हमेशा उठाते रहे हैं. जब सरकार में थे तब भी कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाते थे. शिक्षा को लेकर सवाल उठाते थे और आज भी सवाल उठा रहे हैं. अगर कल सवाल नहीं उठाते तो आज पुलिसकर्मी सस्पेंड नहीं किए जाते. उन्होंने वहां के एसपी पर भी कार्रवाई करने की मांग की है. इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी एसपी पर कार्रवाई नहीं हो रही है, भारतीय जनता पार्टी इसका भी जवाब चाहती है. घटना किन कारणों से हुई इसका भी जवाब सरकार को देना होगा.
पिकनिक दिल्ली मनाने चले जाते थेः प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज बुधवार काे बेगूसराय बंद बुलाया गया है (BJP Begusarai Bandh). स्थानीय जनप्रतिनिधि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह वहां पर मौजूद हैं. उन्होंने भी मांग की है कि मृतक के परिजन को मुआवजा दिया जाए. शांतिपूर्वक बेगूसराय बंद चल रहा है. जब तक सरकार कार्रवाई नहीं करती है जब तक मृतक के परिजन को मुआवजा नहीं मिलता है बीजेपी पूरे बिहार में बेगूसराय घटना को लेकर प्रदर्शन करती रहेगी. उन्हाेंने कहा कि हम राष्ट्रीय जनता दल नहीं हैं, जिनके नेता जब बिहार में कोई बड़ी समस्या होती थी तो पिकनिक दिल्ली मनाने चले जाते थे.