बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar BJP Meet : 28 और 29 जनवरी को दरभंगा में बैठक, 5 से 12 फरवरी तक यहां बैठक - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल (Bihar BJP President Sanjay Jaiswal) ने जेपी नड्डा को भारतीय जनता पार्टी के दोबारा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा का राजनीतिक जीवन पटना से शुरू हुआ. ये हमलोगों के लिए गर्व की बात है. इसके साथ ही उन्होंने बिहार की महागठबंधन सरकार पर करारा हमला बोला. पढे़ं पूरी खबर...

बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल
बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल

By

Published : Jan 19, 2023, 3:55 PM IST

Updated : Jan 19, 2023, 5:07 PM IST

संजय जायसवाल ने सीएम नीतीश कुमार पर साधा निशाना

पटना:बिहारबीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने जेपी नड्डा को फिर से भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि बिहार के लिए ये गौरव की बात है कि नड्डा साहेब पटना में ही पले-बढ़े है और यही से उन्होंने अपने राजनीति की शुरुआत की थी. संजय जायसवाल ने कहा कि भाजपा की परंपरा रही है कि राष्ट्रीय कार्यसमिति के बाद प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होती है.

ये भी पढ़ें-Ramacharitmanas Controversy:'जैसे अंग्रेजों को खदेड़ा, वैसे ही शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को..', BJP विधायक का संकल्प

'बिहार में इस बार प्रदेश कार्यसमिति की बैठक दरभंगा में 28 और 29 जनवरी को होगी. उसके बाद 5 फरवरी तक सभी जिलों में कार्यसमिति की बैठक खत्म होगी. मंडल में 12 फरवरी तक इस बैठक को कर लिया जाएगा.'- संजय जायसवाल, बिहार बीजेपी अध्यक्ष

संजय जायसवाल ने सीएम नीतीश कुमार पर कसा तंज :बिहार बीजेपी अध्यक्षसंजय जयसवाल ने मुख्यमंत्री नीतीश पर भी तंज कसा और कहा कि बिहार के चाचा-भतीजा का नूरा कुश्ती राजनीति के शिखर पर पहुंचने के लिए शुरू हो गया है. मुद्दे को भटकाने के लिए ये लोग ऐसा कर रहे हैं और कुछ नहीं है. जानबूझकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने मंत्री से रामचरितमानस पर बयान दिलवाते है. और जदयू के नेता से रामायण पाठ करवाते हैं.

संजय जायसवाल ने शिक्षा मंत्री पर साधा निशाना :उन्होंनेये भी कहा कि किस तरह की राजनीति ये लोग कर रहे हैं, आप खुद देखिए. उनसे जब पूछा गया कि क्या इस बार जदयू अगर बीजेपी के साथ आना चाहेगी तो साथ लेंगे?. इस पर उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार अब अप्रासंगिक हो गए हैं और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इसके बारे में सब कुछ कह दिया है. इस मुद्दे पर बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल अपनी राय को साफ-साफ रखने से बचते नजर आए.

शिक्षा मंत्री ने रामचरितमानस पर दिया था विवादित बयान :गौरतलब है कि बिहारशिक्षा मंत्री चंद्रशेखर (Bihar Education Minister Chandrashekhar) ने रामचरितमानस पर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था, 'रामचरितमानस ग्रंथ समाज में नफरत फैलाता है. यह समाज में दलितों, पिछड़ों और महिलाओं को पढ़ाई से वंचित करता है. उनका हक देने से रोकता है. मनुस्मृति ने समाज में नफरत का बीज बोया. मनुस्मृति को बाबा साहब अंबेडकर ने इसलिए जला दिया.'शिक्षा मंत्री के इस बयान के बाद देश की राजनीति में भूचाल आ गया है. बीजेपी इस बयान के बाद शिक्षा मंत्री का इस्तीफा मांग रही है.

Last Updated : Jan 19, 2023, 5:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details