पटना:प्रशांत किशोर को लेकर बिहार में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. सभी दलों के नेता अपने-अपने तरह से इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal Attacked Prashant Kishor ) ने पीके पर निशाना साधते हुए कहा कि पहली बार हुआ है कि कोई राजनीतिक धंधेबाज, जिसका धंधा राजनीति हो वो अब आए हैं समाज के लिए काम करने के लिए. राजनीतिक धंधेबाज जानते हैं कि कैसे धंधा चलाना है. यह एक अच्छा प्रयोग है.
पढ़ें-'20 साल पहले के बिहार को कोई बच्चा क्या जानेगा.. विकास देखने के लिए चश्मे का नंबर चेंज कराएं PK'
'राजनीतिक धंधेबाज हैं PK': संजय जायसवाल ने कहा कि 90 के दशक से पहले जो कांग्रेस के नेता होते थे उनमें एक तबका होता था वो बूथ लूटने आए थे. उसके बाद बूथ लुटेरे और गुंडों ने सोचा कि हम इनके लिए बूथ क्यों लुटे, इससे अच्छा हम विधायक सांसद क्यों ना बन जाए. 90 के दशक में लालू के राज में एक तबका आया किसी भी समाज का गुंडा मवाली हो वह विधायक और सांसद बनना शुरू हो गया. साल 2000 के दशक में एक और तबका आया जो कहता था हम जाति के नाम पर समाज सेवा करेंगे. हमें नेता नहीं बनना, लेकिन वे भी नेता बनते थे. अब राजनीतिक धंधेबाज समाज की सेवा करने की बात कहते हैं.
"यह एक नया बिजनेस शुरू हुआ है. पहली बार है कि कोई राजनीतिक धंधेबाज जिसका धंधा राजनीत हो वह अब आए हैं हम समाज के लिए काम करेंगे. जिसके लिए राजनीति धंधा हो वह राजनीति करे यह एक अच्छा प्रयोग है."- संजय जायसवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष