पटना: बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में विधानसभा चुनाव को देखते हुए मीडिया सेंटर की शुरुआत की गई. प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने मीडिया सेंटर का विधिवत उद्घाटन किया. उद्घाटन समारोह के मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस पार्टी पर जोरदार हमला बोला.
संजय जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस देश की जनता को गुमराह कर रही है. कांग्रेस के लोग पीएम केयर्स फंड के नाम पर राजनीति कर रहे हैं. उन्हें इस बात का अफसोस है कि राजीव गांधी फाउंडेशन में पैसा नहीं जा रहा है और गांधी परिवार से उसका कोई सदस्य नहीं है. पीएम केयर्स फंड से बिहार में दो बड़े अस्पताल बनाए गए हैं.
पीएम केयर्स फंड के नाम पर कांग्रेस राजनीति कर रही है : संजय जायसवाल - बीजेपी कार्यालय
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पीएम केयर्स फंड को लेकर लोगों को गुमराह कर रही है.
संजय जायसवाल
'रिकवरी रेट सबसे ज्यादा'
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने विधिवत मीडिया सेंटर का उद्घाटन बीजेपी कार्यालय में किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने कोरोना संकट से निपटने में बेहतर काम कर रही है. बिहार का रिकवरी रेट सबसे ज्यादा है. वहीं, इस दौरान बीजेपी के कई राजनीतिक दिग्गज मौजूद रहे.