पटना:राजधानी पटना के कमिश्नर और पुल निर्माण निगम के एमडी संजय अग्रवाल ने कहा कि कोरोना काल में भी प्लांटेशन का काम लक्ष्य से भी अधिक किया गया है. जल जीवन हरियाली अभियान में बड़े पैमाने पर पेड़ लगने से प्रदूषण में तो कमी आएगी ही जल स्तर भी बेहतर होगा. संजय अग्रवाल ने यह भी कहा कि आर ब्लॉक फ्लाई ओवर के चालू होने से लोगों को सहूलियत होगी और आने वाले दिनों में पूरी तरह यह तैयार हो जाएगा. इससे लोगों को शहर के अंदर और बाहर जाने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
'लक्ष्य से अधिक लगाए गए पेड़'
बिहार में ढाई करोड़ पेड़ लगाने का लक्ष्य सरकार की ओर से रखा गया था. पटना कमिश्नर संजय अग्रवाल के अनुसार लक्ष्य से अधिक पेड़ लगाए गए हैं. संजय अग्रवाल ने इटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि कोरोना महामारी के बीच पेड़ लगाने का अभियान तेजी से चला है. सड़कों के किनारे भी बड़े पैमाने पर पेड़ लगाए गए हैं. जिससे प्रदूषण को कम से कम किया जाए यह कोशिश की गई है.