बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोलो पटना कमिश्नर संजय अग्रवाल- कोरोना काल में भी लक्ष्य से अधिक हुआ प्लांटेशन - पटना कमिश्नर संजय अग्रवाल

जल जीवन हरियाली अभियान के तहत पूरे पटना जिले में बड़े पैमाने पर प्लांटेशन किए गए हैं. साथ में तालाब, पोखर, आहर, पइन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है और जीर्णोद्धार का कार्य भी चल रहा है.

पटना
पटना

By

Published : Aug 9, 2020, 4:56 PM IST

पटना:राजधानी पटना के कमिश्नर और पुल निर्माण निगम के एमडी संजय अग्रवाल ने कहा कि कोरोना काल में भी प्लांटेशन का काम लक्ष्य से भी अधिक किया गया है. जल जीवन हरियाली अभियान में बड़े पैमाने पर पेड़ लगने से प्रदूषण में तो कमी आएगी ही जल स्तर भी बेहतर होगा. संजय अग्रवाल ने यह भी कहा कि आर ब्लॉक फ्लाई ओवर के चालू होने से लोगों को सहूलियत होगी और आने वाले दिनों में पूरी तरह यह तैयार हो जाएगा. इससे लोगों को शहर के अंदर और बाहर जाने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

'लक्ष्य से अधिक लगाए गए पेड़'
बिहार में ढाई करोड़ पेड़ लगाने का लक्ष्य सरकार की ओर से रखा गया था. पटना कमिश्नर संजय अग्रवाल के अनुसार लक्ष्य से अधिक पेड़ लगाए गए हैं. संजय अग्रवाल ने इटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि कोरोना महामारी के बीच पेड़ लगाने का अभियान तेजी से चला है. सड़कों के किनारे भी बड़े पैमाने पर पेड़ लगाए गए हैं. जिससे प्रदूषण को कम से कम किया जाए यह कोशिश की गई है.

देखें पूरी रिपोर्ट

'हर तरह के देखने को मिलेंगे पेड़'
संजय अग्रवाल ने कहा कि आर ब्लॉक दीघा पथ में भी बड़े पैमाने पर प्लांटेशन किया गया है, जब यह पथ चालू हो जाएगा, तब काफी गाड़ियां इससे गुजरेगी. उसका प्रदूषण पेड़ कम करेंगे. संजय अग्रवाल ने यह भी कहा कि नए ढंग से प्लांटेशन किए जा रहे हैं. जिसे आने वाली पीढ़ी को हर तरह के पेड़ देखने को मिलेंगे.

संजय अग्रवाल बिहार पुल निर्माण निगम के एमडी भी हैं. आज आर ब्लॉक फ्लाईओवर भी चालू हो गया. इस पर संजय अग्रवाल ने कहा कि आर ब्लॉक फ्लाईओवर जब पूरी तरह से तैयार हो जाएगा, तब लोगों को शहर के अंदर और शहर से बाहर जाने में जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा.

पटना में भी बड़े पैमाने पर किया गया पौधारोपण
जल जीवन हरियाली अभियान के तहत पूरे पटना जिले में बड़े पैमाने पर प्लांटेशन किए गए हैं. साथ में तालाब, पोखर, आहर, पइन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है और जीर्णोद्धार का कार्य भी चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details