पटना:बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection In Bihar) के मामले में बहुत तेजी से इजाफा हुआ है. राजधानी में भी संक्रमितों की संख्या बढ़ी है. पटना के गर्दनीबाग स्थित जिला स्वास्थ समिति कार्यालय के डीपीएम समेत दर्जनभर कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए नगर निगम के सैनिटाइजेशन टीम सक्रिय हो गई है. ये टीम जहां-जहां संक्रमित मिल रहे हैं उस इलाके और कार्यालयों में सैनिटाईजेशन का काम कर रही है.
ये भी पढ़ें:पटना: कोरोना के खौफ से JDU ऑफिस में भी बढ़ाई गई सतर्कता, सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू
पटना में जिला स्वास्थ्य समिति का कार्यालय गर्दनीबाग अस्पताल परिसर में स्थित है. सिविल सर्जन का कार्यालय इसके ठीक बगल में है. शुक्रवार को नगर निगम की टीम द्वारा सिविल सर्जन कार्यालय और गर्दनीबाग अस्पताल परिसर में सैनिटाइजेशन किया गया. सैनिटाइजेशन कर रहे कर्मी सुनील पासवान ने बताया कि हाल के दिनों में संक्रमण के मामले बहुत बढ़ गए हैं. जिसे देखते हुए सैनिटाइजेशन में तेजी लाई गई है.