पटना: जिले के बाढ़ में कोरोना संक्रमण के बढ़ते रफ्तार को रोकने के लिए बेलछी प्रखंड क्षेत्र के फतेहपुर पंचायत के मुखिया किरण देवी ने पंचायत को फिर से सेनेटाइज कराने का बीड़ा उठाया है. पंचायत के सभी 16 वार्डों के गली-मोहल्ले सहित घरों को सैनिटाइज किया जा रहा है.
बाढ़ के फतेहपुर पंचायत को तीसरी बार किया जा रहा सेनेटाइज, मुखिया की हो रही वाहवाही
बाढ़ में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए बेलछी प्रखंड क्षेत्र के फतेहपुर पंचायत के मुखिया ने इलाके में सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू करवाया है. लोग इस कार्य को सराहनीय बता रहे हैं.
सैनिटाइजेशन कार्य की शुरुआत महादलित टोले से की गई है. करीब 10 दिनों में पूरे गांव में सेनेटाइज का काम पूरा हो जाएगा. सेनेटाइज कार्य को जल्द पूरा करने के लिए कई व्यक्तियों को टीम में बांटकर अलग-अलग गांव में पर लगाया गया है.
पहले भी हो चुका है सैनिटाइजेशन
बता दें कि पहले में भी फतेहपुर पंचायत के मुखिया किरण देवी ने अपने निजी फंड से पूरे पंचायत को कोरोना के संक्रमण से रोकथाम के लिए सेनेटाइज कराया था. पूरे पंचायत में ये तीसरी बार सेनेटाइज करवाया जा रहा है. लोग इस कार्य को सराहनीय बता रहे हैं.