बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी: कंटेनमेंट जोन और माइक्रो कंटेनमेंट जोन को सैनिटाइज करने का काम जारी - covide 19 in patna

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए नगर प्रशासन की तरफ से मसौढ़ी के विभिन्न वार्डों में सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू कर दिया गया है. खासकर कंटेनमेंट जोन और माइक्रो कंटेनमेंट जोन को सैनिटाइज किया जा रहा है.

पटना
पटना

By

Published : Apr 23, 2021, 5:16 PM IST

पटना:मसौढ़ी में कोरोना का कहर जारी है. लगातार नए संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. ऐसे में नगर प्रशासन द्वारा विभिन्न वार्डों को सैनिटाइज करने की पहल शुरू की गई है. खासकर कंटेनमेंट जोन और माइक्रो कंटेनमेंट जोन को सैनिटाइज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः सुरक्षा की मांग पर अड़े NMCH के जूनियर डॉक्टर, बोले- धमकाते हैं परिजन

मसौढ़ी मुख्य शहर में पटेल नगर को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. जहां बेरिकेडिंग कर मोहल्ले को सील कर दिया है. जहां अब डोर टू डोर सैनिटाइज किया जा रहा है. वहीं, मसौढ़ी अनुमंडल की बात करें तो अब तक धनरूआ में तीन और पुनपुन में एक कंटेंटमेंट जोन बनाए गए हैं. साथ ही 45 माइक्रोकंटेंट में जोन भी बनाए गए हैं. सभी जगहों पर लगातार कोविड की जांच और टीकाकरण किया जा रहा है. साथ ही सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया भी शुरू हुई है.

बता दें कि संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार हो रहे इजाफा से मसौढ़ी में हडकंप मचा हुआ है. वहीं, प्रशासन लोगों से घरों में रहने की अपील करा है. लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details