बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण बढ़ा तो पटना में शुरू हुआ सैनिटाइजेशन - पटना नगरनिगम कर रहा सैनिटाइजेशन

पटना में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन और पटना नगर निगम के सहयोग से सैनिटाइजेशन का काम शुरु कर दिया गया है. संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए तमाम कोशिशें की जा रही हैं. बढ़ते संक्रमण और एहतियात के उपायों को देखते हुए कहा जा सकता है कि ये डर अच्छा है.

पटना में शुरू हुआ सैनिटाइजेशन
पटना में शुरू हुआ सैनिटाइजेशन

By

Published : Apr 11, 2021, 12:29 PM IST

Updated : Apr 11, 2021, 12:39 PM IST

पटनाःराजधानी पटना में हर दिन मिलने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बढ़ते संक्रमण को लेकर कहीं न कहीं प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया है. संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए एक तरफ सड़कों पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ पटना नगर निगम के कर्मी लगातार शहर को सैनिटाइज करने में लगे हुए हैं.

इसे भी पढ़ेंःतो क्या फिर लॉकडाउन चाहते हैं लोग? हॉटस्पॉट पटना की तस्वीरें चिंताजनक है

रोज मिल रहे 3 हजार से ज्यादा मरीज
राजधानी पटना में रोज तीन हजार से अधिक कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए काफी तेजी से कोरोना टेस्टिंग कार्य भी चल रहा है. संक्रमित मरीजों के संपर्क में आये लोगों की भी जानकारी ली जा रही है. कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए जिला प्रशासन के सहयोग से पटना नगर निगम शहर को सैनिटाइज करने में लगे हुए हैं. सुबह 6:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक लगातार नगर निगम के कर्मी शहर को सेनीटाइज करने में लगे हुए हैं. नगरनिगम कर्मियों ने कहा कि वे काम तो कर रहे हैं, लेकिन इसके लिए प्रशासन की तरफ से उन्हें कुछ नहीं मिला है.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ेंःपटना में कोरोना के 9 मरीजों की मौत, 1431 नए संक्रमित मिले

कोरोना के मामलों नें बढ़ाई चिंता
बता दें कि पटना में हर दिन मिलने वाले कोरोना मरीजों की संख्या ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. संक्रमण के चयन को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से कई कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. तो वही निगम प्रशासन शहर को सैनिटाइज करने में लगा हुआ है. बोरिंग रोड, हार्डिंग रोड, सचिवालय, वीरचंद पटेल पथ, गांधी मैदान, अगमकुआं, कंकड़बाग, पाटलिपुत्र, आशियाना नगर आदि इलाके को सैनिटाइज किया जा रहा है.

Last Updated : Apr 11, 2021, 12:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details